जनसभा संसद जनजागृत अभियान चालयेगा
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 14 फरवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, ग़ाज़ियाबाद। शब्दवाणी समाचार (हिंदी दैनिक) के स्थाई पाठकों की संस्था शब्दवाणी समाचार पाठक संघ द्वारा संचालित भारतीय मतदाताओं का अपना जनसभा संसद खंड 34, 82 और 90 की बीती रात सदन लगी जिसमे जनसभा संसद सदस्यों ने इसी सप्ताह से जनसम्पर्क अभियान श्री कफील अहमद जी की अध्यक्षता में तेजी से आरम्भ करके गुलाबी आंदोलन शपथ दिलाया जाएगा। ताकि क्षेत्र को किसी अनजान भीख मांगने वाले से मुक्त कराया जा सके। इस सभा में श्री शाहिद हुसैन, श्री आशु मलिक, श्री कफील अहमद, श्री मोहमाद अयाज़, श्री खलील अहमद, श्री शौकीन सैफी, श्री शकील अहमद, श्री मोहम्मद सुभान, श्री परवेज अहमद, श्री फिरोज खान, इत्यादि जनसभा संसद सदस्य उपस्तिथ थे।
Comments