इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक हुई

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 28 फरवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, त्रिवेंद्रम। इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन नई दिल्ली की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक त्रिवेंद्रम केरल में आयोजित हुई । देश के पशु चिकित्सा जगत में आने वाले समय में विभिन्न क्षेत्रों में नीतियों के निर्धारण हेतु केंद्र और राज्य सरकारों को सलाह देने के लिए विजन 2030 का डॉक्यूमेंट तैयार करने हेतु बैठक मे मंथन किया गया। बैठक मे इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन के पदाधिकारीयों, विभिन्न राज्यों  की एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव, तथा पशु चिकित्सा जगत के प्रख्यात विद्वानों और विभूतियों द्वारा सहभागिता की गई। उक्त दो दिवसीय बैठक के मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. ए.के. मिश्रा, पूर्व वाइस चांसलर सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी तथा पूर्व चेयरमैन ए.एस.आर.बी. तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में डॉ उमेश चंद्र शर्मा प्रेसिडेंट इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन एवं वेटरनरी काउंसिल ऑफ इंडिया उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ प्रकाश राव, अध्यक्ष नेशनल अकैडमी ऑफ वेटरनरी साइंसेस नई दिल्ली, डा. एम.एल. शर्मा, सम्मिलित हुए। बैठक में मुख्य रूप से डॉ दिलीप चंद्रन अध्यक्ष केरल गवरमेंट वेटेरिनरी डॉक्टर्स एसोसिएशन, डॉ. दीपांकर सेठ जोनल सेक्रेटरी, डा विजय कुमार कोषाध्यक्ष, डा. अमित नैन, डा. संदीप इंगले, डा. डी एस राजोरिया, डा. उदय, डा. हिमांशु प्रताप सिंह, डॉ. हाथीबरुआ, डॉ विजय झा, डा. रेड्डी, डॉ. लक्ष्मी श्रीनिवासन नेशनल कन्वीनर, डा. आरएमवी प्रसाद, डा. जया, डा अरुणा, डा. गोल्डी जोशी, डा. दिव्या,  डा मनोज गौतम, डा. अनुपम अग्रवाल मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में एसोसिएशन के महासचिव डॉ. थानिगईवेलु  द्वारा संगठन के कार्यों का लेखा-जोखा सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। दो दिवसीय बैठक में डॉ उमेश चंद्र शर्मा अध्यक्ष आईवीए के समक्ष विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की गई जिनमें मुख्य रूप से देश भर में  पशु पालन एवं डेयरी के क्षेत्र में एक पद, एक समान कार्य एक वेतन की अवधारणा को लागू किए जाने, एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा दिए जाने, देशभर में पशु चिकित्सा की गतिविधियों को समरूपता प्रदान किए जाने, महिला पशु चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका और उनको आगे बढ़ाने हेतु प्रयास किए जाने, देशभर में पशु चिकित्सा का समरूप पाठ्यक्रम बनाने, अनुसंधान कार्यों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर इंडियन काउंसिल ऑफ वेटरनरी रिसर्च (ICVR) बनाने, संगठन की संरचनात्मक मजबूती के लिए प्रयास किए जाने तथा देश के विभिन्न राज्यों में पशु चिकित्सकों को उनके कार्य क्षेत्र में होने वाली समस्याओं के निराकरण और सुधार हेतु प्रयास करने के लिए गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक का आयोजन केरल गवर्नमेंट ऑफिसर वेटरनरी एसोसिएशन द्वारा किया गया। अंत में डा. अनुपम अग्रवाल द्वारा सभी अतिथियों के आभार प्रदर्शन के साथ बैठक का समापन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी