चिंतामुक्त ईवी इकोसिस्टम की दिल्ली, बेंगलुरु, और जयपुर में शुरुआत

शब्दवाणी समाचार वीरवार 23 फरवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। दुनिया में मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के उभरते मोबिलिटी ब्रांड विडा, पावर्ड बाय हीरो, ने बेंगलुरु, दिल्ली और जयपुर में अपने पब्लिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की शुरुआत की है। ब्रांड ने सार्वजनिक उपयोग के लिए तीन शहरों में 50 स्थानों पर लगभग 300 चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिए चार्जिंग नेटवर्क को इन शहरों के सभी प्रमुख स्थानों पर लगाया गया है। विडा का फास्ट चार्जिंग नेटवर्क यूजर्स को अपने स्कूटर की बैटरी को 1.2 किमी/मिनट की दर से चार्ज करने की सुविधा प्रदान करता है। प्रत्येक चार्जिंग स्टेशन में DC और AC चार्जिंग सॉकेट उपलब्ध कराए गए हैं।

हीरो मोटोकॉर्प के इमर्जिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट (ईएमबीयू) के हेड डॉ. स्वदेश श्रीवास्तव ने कहा हमने तीनों शहरों में विडा वी 1 डिलीवरी शुरू होने से पहले विडा का विश्वस्तरीय ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित किया है। "चिंता मुक्त ईवी ईकोसिस्टम" तैयार करने के हमारे ब्रांड के वादे को पूरा करते हुए, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि ग्राहकों बेहद आसानी से और चिंता मुक्त तरीके से ईवी को अपनाएं। विडा वर्ल्ड पूरी तरह से पर्यावरण की सुरक्षा पर केंद्रित है और इसे टेक्नोलॉजी-फर्स्ट के कॉन्सेप्ट के साथ विकसित किया गया है। हमें विश्वास है कि प्रोडक्ट, सर्विस और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित विडा के पूरे ईकोसिस्टम को लेकर हमारे ग्राहकों को विश्वस्तरीय अनुभव प्राप्त होगा। अब हम अन्य शहरों में अपने ईकोसिस्टम के विस्तार की योजना बना रहे हैं।

ग्राहक चार्जिंग से जुड़ी सभी जरूरतों के लिए 'माय वीडा' मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से वे अपने निकटतम चार्जिंग स्टेशन का पता लगा सकेंगे, इसकी उपलब्धता की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही यह ऐप चार्जिंग स्लॉट रिजर्व करने और नेविगेशन के माध्यम से स्टेशन तक पहुंचने में भी मददगार साबित होगा। खास बात यह है कि ग्राहक ऐप से ही पेमेंट भी कर पाएंगे।  विडा की पूरी कोशिश एक चिंता मुक्त ईवी इकोसिस्टम" तैयार करने की है, ग्राहकों के लिए सुविधाजनक चार्जिंग इसी कोशिश का हिस्सा है। विडा ने बेंगलुरु और जयपुर में एक्सपीरिएंस सेंटर और दिल्ली-एनसीआर में पॉप-अप स्टोर स्थापित किए हैं। यहां पहुंच कर ग्राहक विडा V1 की टेस्ट-राइड कर सकते हैं।

विडा V1 परफॉर्मेंस, रेंज और टॉप-स्पीड के मामले में बेस्ट-इन-क्लास कॉम्बिनेशन के साथ आता है। विडा V1 कस्टम मोड (100+ कॉम्बिनेशन), क्रूज़ कंट्रोल, बूस्ट मोड, टू-वे थ्रॉटल, की-लेस एक्सेस और ओवर-द-एयर सक्षम 7 इंच की TFT टच-स्क्रीन जैसे शानदार फीचर्स से लैस है। विडा V1 एक इंटेलिजेंट प्लेटफॉर्म पर बेस है जो मॉड्यूलर, स्केलेबल और फ्लेक्सिबल है। ये खूबियां इसे चलते-फिरते सीखने और अनुकूलित करने में मदद करती हैं। विडा V1 राइडर के साथ विकसित होता है। अपनी कैटेगरी में कई नई खूबियों के साथ, विडा अपनी तरह के पहले फीचर्स और सर्विस की पेशकश करता है। कंपनी की पेशकश में ग्रीन ईएमआई भी शामिल है, जो सबसे कम ब्याज दरों के साथ एक कुशल और निर्बाध फाइनेंसिंग प्लेटफॉर्म है। कंपनी इंडस्ट्री में पहली बार बायबैक स्कीम की पेशकश कर रही है। जिसके तहत ग्राहकों को वाहन खरीदने के 16वें से 18वें महीने के बीच खरीद मूल्य के 70% बायबैक का आश्वासन दिया जाता है। ग्राहक तीन दिनों तक टेस्ट-राइड ले सकते हैं, ताकि वे वाहन खरीदने से पहले मन की पूरी शांति पा सकें। विडा इंडस्ट्री में पहली बार रिपेयर ऑन-साइट की सुविधा प्रदान करता है, जिसमें ग्राहक एक्जिक्यूटिव कहीं भी, कभी भी सेवा प्रदान करने के लिए उपलब्ध होते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी