जामिया अरबिया दारुल उलूम रशीदिया शहीद नगर मैं गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 31 जनवरी 2023, (रिपोर्ट फ़िरोज़ खान) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, ग़ाज़ियाबाद। जामिया अरबिया दारुल उलूम रशीदिया शहीद नगर मै गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया गया मदरसे के छात्रों ने देशभक्ति गीतों से अपने शहीदों को याद किया और उनकी कुर्बानियां जिनकी भुलाया नहीं जा सकता जिनकी बदौलत हमको आजादी नसीब हुई। प्रोग्राम की निजामत इमरान धाम पुरी और तिलावत शाहिना अंसारी ने की और तिरंगा कुराई हाजी शमीम अहमद हाजी बुनियाद शमशेर अल्वी मौलाना मोहम्मद आकिब नदवी कारी अब्दुल मन्नान कारी अब्दुल वाहिद मोहतरमा और सीधा नूरी निशा अंजुम मैम जामिया के मोहतमिम मौलाना मोहम्मद आकिब नदवी ने कहा कि हमें आजादी बड़ी कुर्बानियों से मिली है इसका तकाजा है कि हम मुल्क की तरक्की के लिए हम सबको मिलकर रहना चाहिए और सब धर्म का आदर करना चाहिए मुल्क की तरक्की के लिए नई नस्ल को आला तालीम मोहब्ता होना जरूरी है।
Comments