जनसभा संसद ने मनाया गणतंत्र दिवस

शब्दवाणी समाचार शनिवार 28 जनवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, ग़ाज़ियाबाद। भारतीय मतदाताओं का अपना जनसभा संसद के खंड 34, 82 और 90 ने शहीद नगर में 26 जनवरी को सुबह 10 बजे ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गुलाबी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा रेहाना परवीन सहित क्षेत्रीय जनसभा संसद सदस्य शाहिद हुसैन, सिराजुद्दीन, अब्दुल अज़ीज़, आशु मालिक, रियाजुद्दीन, अब्दुल खालील, अखलाख अहमद, फिरोज खान, मोहम्मद कफील, अयाज़ अहमद, मोहम्मद शकील, शौकीन सैफी, जावेद नियाजी, मोहम्मद कफील, सुलतान, मोहम्मद आसिफ कुरेशी, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद हसीन, मोहम्मद सलमान, कासिफ, आसिफ मलिक, परवेज़ अहमद, हसरत, अशर्फी, शेख शरीफ, जुनेद, मोहम्मद हनीफ, सादिक सैफी, सुहेल सैफी, वसीम, मोहम्मद अनस, शमसेर, सलीमुद्दीन, रफ़ीक़ अहमद, साबिर हुसैन, मुस्ताक, अब्दुल सुभान, इत्यादि ने मिलकर धवजारोहन किया। इस अवसर पर मोहम्मद कफील ने मंच का संचालन किया। 


Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी