अखिल भारत रचनात्मक समाज 29 एवम् 30 जनवरी 2023 को करेगा भव्य कार्यक्रम : बिभूति कुमार मिश्र

शब्दवाणी समाचार रविवार 22 जनवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। अखिल भारत रचनात्मक समाज के तत्वावधान में 29 जनबरी 2023 को  भव्य क्लासिकल म्यूजिक कार्यक्रम का बोटेनिकल गार्डन में  आयोजन किया गया है ।इस कार्यक्रम में श्रीमती छायानिका सुप्रसिद्ध गायिका एवम् उनके शिष्यों, द्वारा महात्मा गांधी जी के प्रिय भाजनों को प्रस्तुत किया जायेगा।कार्यक्रम में अखिल भारत रचनात्मक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिभूति कुमार मिश्र सहित कई गणमान्य  समाजसेवी शिक्षाविद पत्रकार एवम् राजनयिक उपस्थित होंगे। उसके पश्चात बिभूति कुमार मिश्र जी 30 जनवरी को गांधी जी के बलिदान दिवस पर राजघाट पहुंच कर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगें। उसके पश्चात दोपहर बाद 3 बजे महिपाल पुर में नित्यनूतन पत्रिका का वार्षिक विशेषांक का विमोचन  एवम्  सर्व धर्म सभा कार्यक्रम मे सम्मिलित होंगे। बिभूति कुमार मिश्र जी का सर्वस्व जीवन राष्ट्र कल्याण मानव कल्याण एवम समाज कल्याण के प्रति समर्पित है । इनके भाषण आप सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सुनते ही होंगे। अगर आप भी रचनात्मक समाज की परिकल्पना करते है और आपके मन में रचनात्मक समाज से संबंधित  कोई भी प्रश्न है तो आप इनसे जुड़ सकते है!  उपरोक्त कार्यक्रमों को सफ़ल बनाने में निम्न गणमान्य व्यक्ति भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 

श्री मंगत राम सिंघल पूर्व कैबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार, श्री सुरेन्द्र पचौरी पूर्व भारतीय प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ शिक्षाविद प्रो. हाशिम कुरेशी, अखिल भारत रचनात्मक समाज के राष्ट्रीय महासचिव श्री राजेंद्र देश पाण्डे, कोषाध्यक्ष श्री रमेश जैन, राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री विश्वनाथ झा, राष्ट्रीय सचिव डा.पूजा शर्मा, प्रकाशन समिति के सह संयोजक डा.सुधीर कुमार मण्डल, राष्ट्रीय कार्यकरिणी समिति के वरिष्ठ सदस्य कर्न.वीरेंद्र सहाय वर्मा, क्षेत्रीय संगठन संयोजक श्री चंद्रभूषण झा, श्री शिवनारायण वर्मा श्री, ललित राय चौधरी एवम् मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या रचनात्मक कार्यकर्त्ता उपस्थित होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी