जनसभा संसद खंड 34, 82 और 90 शहीद नगर की साप्ताहिक सभा सम्पन्न, गुलाबी आंदोलन शपथ कार्यक्रम फिर चालु
◆ 26 जनवरी को ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाने के कार्यक्रम चर्चा ◆ गुलाबी आंदोलन शपथ कार्यक्रम सुचारु चले इसके लिए 8 सदस्यों की कमेटी बनाने का निर्णय ◆ गुलाबी आंदोलन दान पात्र की राशि जनसभा संसद सदस्य नहीं मांगेंगे ◆ गुलाबी आंदोलन शपथकर्ता अपने गुलाबी आंदोलन दान पात्र से हर महीने की आखरी तारीख को दान करेंगे ◆ गुलाबी आंदोलन शपथकर्ता अपने गुलाबी आंदोलन दान पात्र से हर महीने किसी मजबूर जानकार को ही देंगे अगर मिले तो मदरसे जैसी जगह दान कर सकते हैं शब्दवाणी समाचार मंगलवार 31 जनवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, ग़ाज़ियाबाद। शब्दवाणी समाचार (हिंदी दैनिक) के स्थाई पाठकों की संस्था शब्दवाणी समाचार पाठक संघ द्वारा संचालित भारतीय मतदाताओं का अपना जनसभा संसद के खंड 34, 82 और 90, शहीद नगर की बीती रात सभा सम्पन्न हुई। जिसमें 26 जनवरी को ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाने के कार्यक्रम में क्या अच्छा रहा और क्या बुरा रहा उस पर चर्चा हुई। इसके बाद प्रत्येक जनसभा संसद सदस्यों को अपने साथ लगभग 10 लोगों को गुलाबी आंदोलन से जोड़ने के लिए शपथ दिलाना है। इस बार अहम फैसला यह ल...