अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्त्ती को धूमधाम से मनाएंगे : उषा आफले

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 29 दिसम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,  नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधामंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी की कल (25 दिसंबर) जयंती है. उषा आफले द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) इसे बड़े पैमाने पर मनाएगी. इसे लेकर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए । उषा आफले  सुबह सात बजे उनकी चित्र पर पुष्प अर्पित  कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया. एवं उन्होंने मीडिया में जारी बयान में कहा कि अटल जी जैसा आदर्श प्रस्तुत करना आज की तारीख में मुश्किल ही नही नामुमकिन है।

उषा आफले एक सशक्त महिला के साथ साथ एक कद्दावर नेता है । जो कि गरीब व शोषित समाज के समस्याओं पर खुल कर विचार रखने के साथ उनकी हर संभव  मद्त करने का प्रयास करती है। 25 दिसम्बर को ही दलित नेता एवम गरीबो के मसीहा जाने जाने वाले रामदास अठावले जी का जन्मदिन भी है इस बात पर मीडिया को संबोधित करते हुए उषा आफले कहती है कि दो विभूतियों का जन्मदिन एक ही दिन होना भी एक गजब का संयोग है । अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ऊषा आफले कहती है । कि मैं खुद को गौरवशाली महसूस करती हूं कि मुझे राम दास अठावले जी के साथ काम करने का सौभाग्य मिल रहा है । एवम इन्होंने उस अवसर पर देश की जनता से अपील की की अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जुड़े। 

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी