कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन में 25 रिश्ते तय
◆ भटनागर सभा द्वारा 21वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 27 दिसम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गाजियाबाद भटनागर सभा गाजियाबाद द्वारा अखिल भारतीय 21वॉं समस्त कायस्थ वैवाहिक योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को अग्रसेन भवन लोहिया नगर में आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 225 युवक युवतियों ने भाग लिया एवं सायंकाल तक 25 रिश्ते तय हुए। कार्यक्रम का षुभारम्भ मुख्य अतिथि संजीव भटनागर एडवोकेटसुप्रीम कोर्ट, अध्यक्ष, एच0एन0 भटनागर, महासचिव के0के0 भटनागर एवं समस्त पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं श्री चित्रगुप्त जी के चित्रपद माल्यापर्ण एवं आरती द्वारा किया गया। संजीव भटनागर द्वारा ऐसे आयोजनों की महत्ता पर प्रकाष डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विवाद योग्य युवक एवं युवॅतियों के लिए सुयोग्य वर/वधु चुनने में बहुत अधिक मद्दगार साबित होतेहै। अभिभावकों को इधर-उधर ज्यादा भटकना नहीं पड़ता।
महासचिव के0के0 भटनागर द्वारा वर्णित रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि सभा पिछले 21 वर्षों से ऐसे आयोजन सफलता पूर्वक करती आ रही है। कोविड काल में भी सभा द्वारा वैवाहिक पत्रिका प्रकाषित की गई। प्रत्येक माह सभा द्वारा प्रकाषित की जानेवाली पत्रिका‘ भटनागर वार्ता का विस्तार किया जा रहा है, जिसमें समस्त कायस्थ बंधुओं को सदस्य बनाया जाएगा एवं उनके विचारों, लेखों,कविताओं एवं अन्य पठनीय सामग्री को समाहित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन, श्रीमती नीरज, कविता श्रीमती प्रियंका एवं पूजा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुभाश नारायण, सतीष गोपाल, सुरेष, नरेष, अषोक, जगमोहन, पवन कांत, अनुपम, डा0 प्रदीप, संजीत, षषी, राजनारायण, संजय कुमार, कृश्ण मोहन, अंबर, गौरव, सौरभ एस0के0 भटनागर, प्रमोद भटनागर, संजीव भटनागर, नीरज, क्षितिज भटनागर एवं महिला विंग की अध्यक्षा अनुराधा, कविता, अमिता, नीरज, षषी, जूही, निषा, प्रिंयका भटनागर सहित सैकड़ों कायस्य जन उपस्थित थे।
Comments