स्वर्गीय श्री एम. पी. तिवारी की 10वीं पुण्यतिथि तिथि मनाई
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 30 दिसम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के पूर्व सचिव स्वर्गीय श्री एम. पी. तिवारी की 10वीं पुण्यतिथि तिथि पर शत् शत् नमन करता हू । तिवारी सर भले ही आज हमसे दूर चले गए, परन्तु हमारे दिलों में आज भी जिंदा है । उन्होंने सारा जीवन कुश्ती खेल के विकास में समर्पित किया और 28 वर्ष मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के सचिव पद को सुशोभित करते हुए अनेको कार्य किये खेलो में उनका योगदान और समर्पण को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हें सन 2008 में “लाईफ़्टाइम अचीवमेंट पुरस्कार“ से भी सम्मानित किया था।
Comments