उज्जीवन स्मॉल फाईनेंस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉज़िट्स पर ब्याज दर बढ़ाई
◆ अब वरिष्ठ नागरिकों को 8 प्रतिशत से 8.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 24 नवम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। आम ग्राहकों के लिए सर्वाधिक ब्याज दर 80 हफ्तों (560 दिनों) के लिए 8 प्रतिशत होगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए सर्वाधिक ब्याज दर 80 हफ्तों (560 दिनों) के लिए 8.75 प्रतिशत होगी। प्लेटिना एफडी में 0.20 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी। यह 15 लाख रु. से ज्यादा और 2 करोड़ रु. से कम की जमा पर लागू होगा। श्री इत्तिरा डेविस, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एग्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, उज्जीवन एसएफबी ने कहा, ‘‘सावधि जमा की ब्याज दर में वृद्धि से ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को बल मिलता है। यह ग्रेनुलर जमा एकत्रित करने और मैक्रो-इकॉनॉमिक स्थिति का विकास करने की हमारी रिटेल स्ट्रेट्जी के अनुरूप है।
Comments