फिल्म समीक्षा : थैंक गॉड
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 26 अक्टूबर 2022, (समीक्षक : रेहाना परवीन) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। दिवाली के अगले दिन 25 अक्तूबर 2022 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हुई फिल्म थैंक गॉड की कहानी दर्शकों को प्रेरित करती है कि जो मिला है उसके लिए ईश्वर का शुक्रगुजार होना बहुत जरूरी है। आम जिंदगी जीते हुए हम अक्सर किसी न किसी बात को लेकर कुढ़ते ही रहते हैं और ये भूल जाते हैं कि जो मिला है वह किसी भी वरदान से कम नहीं है। फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह, कियारा खन्ना, कीकू शारदा और सीमा पाहवा फिल्म के लेखक आकाश कौशिक और मधुर शर्मा और फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है। फिल्म में आधुनिक स्वर्ग दिखाया है इसलिए हलकी फुलकी कॉमेडी है परिवार के साथ देखा जा सकता। फिल्म को में पांच में से चार नंबर देती हूँ पर कॉमेडी और कहीं से भी कोई शिक्षा मिलती है और उसको ग्रहण करने वाले दर्शकों के लिए में पांच में से साढ़े चार नंबर देती हूँ।
Comments