लोनी तहसील क्षेत्र के छोटे दुकानदार उप जिलाधिकारी से किया मुलाकात

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 28 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, ग़ाज़ियाबाद। लोनी तहसील क्षेत्र में छोटे-छोटे दुकानदार जो खोखा- रेहड़ी- पटरी, ढाबा के माध्यम से मीट, मुर्गा, मछली, अंडा बेच कर अपने परिवार की गुजर बसर करने वालों का स्थानीय पुलिस द्वारा शोषण उत्पीड़न किये जाने के विरोध में 27 सितम्बर 2022 को सी. पी. एम. गाजियाबाद की लोनी लोकल कमेटी का प्रतिनिधि मंडल द्वारा पीड़ित दुकानदारों को साथ लेकर लोनी तहसील कार्यालय में उप जिलाधिकारी से मुलाकात की और मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। उसके बाद उपरोक्त सभी लोग पुलिस क्षेत्राधिकारी लोनी से मिल कर समस्या से अवगत कराया गया। उक्त दोनों अधिकारियों द्वारा पीड़ितों की समस्या का समाधान किये जाने का आस्वासन दिया और कोई भी कठिनाई होती है तो फोन पर अवगत कराने को कहा गया। प्रतिनिधि मंडल में कॉमरेड अबरार अहमद, मोहम्मद जाबिर कुरैशी, सलमान, इरफ़ान आदि के अलावा कई पीड़ित दुकानदार शामिल थे। 


Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी