लव-कुश रामलीला में लक्ष्मण परशुराम संवाद तक की लीला मंचन

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 29 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। लाल किला मैदान की विश्व की प्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार ने बताया कि गणपति महाराज की आरती एवं पूजा के साथ लीला का शुभारंभ हुआ| आज मुंबई से विशेष रूप से आने वाली फिल्म आ भी जा पिया की स्टार कास्ट लीला मंचन देखने आई।आज लीला मंच पर जनक दूत आगमन, अहिल्या उद्धार, अष्ट सखी संवाद, गिरजा पूजन, सीता स्वयंवर,रावण बाणासुर संवाद, लक्ष्मण परशुराम संवाद की लीला के उपरांत  श्री राम की आरती के साथ लीला संपन्न हुई | श्री अश्विनी कुमार चौबे खाद्य और सार्वजनिक राज्य मंत्री भारत सरकार ने लीला में ऋषि विश्वामित्र की अहम भूमिका निभाई , वहीं श्री विजेंद्र गुप्ता विधायक दिल्ली भाजपा ने राजा जनक के किरदार निभाया। आज लीला स्थल में आए सभी राम भक्तों ने अति उत्साहित होकर लीला मंचन का आनंद लिया। श्री अर्जुन कुमार ने कहा माननीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे जी का लीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा अभिनंदन एवं धन्यवाद किया गया उन्होंने लीला में अपना अमूल्य समय निकालकर आए मंत्री जी द्वारा ऋषि विश्वामित्र का किरदार निभाना लव कुश वाला कमेटी के लिए गौरव का विषय है । इसी अवसर पर लीला कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार और लीला के अन्य  पदाधिकारियो ने आज विशेष रूप से लीला मंचन देखने आई नई फिल्म आ भी जाओ पिया की स्टार कास्ट और फिल्म के निर्माता निर्देशक को लीला का प्रतीक चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी