बच्चे धरती का भविष्य हैं: जिम सर्भ

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 1 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। भारतीय एक्टर जिम सर्भ ना केवल नीरजा पद्मावत मेड इन हैवन’ जैसी फिल्मों में अपने उम्‍दा के लिये मशहूर हैं, बल्कि दो बार फिल्मफेयर के लिये नामित हो चुके यह एक्टर सस्‍टेनेबिलिटी को अपना मजबूत सहयोग देने के लिये भी खासे चर्चित हैं। सोनी बीबीसी अर्थ के ‘यंग अर्थ चैम्पियंस’ के दूसरे एडिशन को जज करने के लिए तैयार, जिम का मानना है कि बच्चे इस धरती का भविष्य हैं। एक छोटी-सी बातचीत में, जिम ने कहा, “हम जितना समझते हैं बच्चे उससे कहीं ज्यादा स्मार्ट हैं। वे एक ऐसी अनोखी स्थिति में हैं कि वे इतनी कम उम्र में लंबे समय तक टिकने वाले आइडियाज के बारे में सोच सकते हैं। व्यापक नेटवर्किंग तक उनकी पहुंच और ज्ञान के अथाह सागर को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है। 

एक मार्गदर्शक पीढ़ी होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें हिस्सा लेने और उनके बेहतरीन आइडियाज के लिये उन्हें जागरूक करें। मुझे उनके साथ चर्चा करने और खुद उनसे कुछ चीजें सीखने की उम्मीद है! यंग अर्थ चैम्पियंस’ युवाओं के साथ जुड़ना चाहता है और उन्हें एक स्थायी भविष्य की दिशा में प्रेरित करना चाहता है। इस कॉन्टेस्ट का उद्देश्य छठी से 9वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स के लिये एक नए जोश और उत्साह के साथ प्रतिस्पर्धी आधार तैयार करना है। जिम सर्भ के साथ-साथ प्रोफेसर अमृतांशु श्रीवास्तव के नेतृत्व में आईआईटी बॉम्बे के एनवॉयरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग के विशेषज्ञों को जज करने की भूमिका के लिये शामिल किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी