टीसीआई ग्रुप ने 27 से अधिक स्थानों पर श्री प्रभु दयाल अग्रवाल की स्मृति में रक्तदान शिविर लगाया

 

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 29 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844गुरूग्राम। ट्रांस्पोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया (टीसीआई ग्रुप) अपने संस्थापक अध्यक्ष, श्री प्रभु दयाल अग्रवाल जी (श्री पीडी जी) की स्मृति में, हर साल रक्तदान शिविर आयोजित करता है। इसी विरासत को जारी रखते हुए इस वर्ष का रक्तदान अभियान 17 से 22 सितंबर, 2022 तक 6 दिनों से अधिक का था। राजकोट, रायपुर, चाकन, हसनगढ़, जमशेदपुर, पटना, पुणे लखनऊ, राउरकेला और मदुरै जैसे स्थानों सहित पूरे भारत में 27 से अधिक स्थानों पर आयोजित किया गया ।  इस अभियान में पुरुषों और महिलाओं दोनों से मिलकर 800 से अधिक कर्मचारियों और बाहरी सहयोगियों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। श्री. पीडी जी को भारतीय ट्रांस्पोर्ट उद्योग का अग्रणी माना जाता है, उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण आदि के क्षेत्रों में रसद से परे समाज में योगदान दिया। भारत में निजी ब्लड बैंक स्थापित करने में उनकी भूमिका प्रमुख क्षेत्रो में से एक है। जाने-पहचाने लोगों के दिलों में श्री पीडी जी आज भी जीवित हैं, जो कि उनकी दयालुता को दर्शाता है।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी