Posts

Showing posts from September, 2022

लव कुश की राम बारात में हजारों भक्तो ने किया पुष्प वर्षा

Image
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 30 सितम्बर 2022 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , नई दिल्ली । लव कुश रामलीला  के अध्यक्ष  अर्जुन कुमार ने बताया लीला स्थल पर आज भव्य राम बारात शोभायात्रा निकाली गई जिसमें कई मशहूर बैंड, ताशा,शहनाई, दशरथ  परिवार की झांकी एवं प्रभु श्री राम के रथ पर श्री सीताराम,लक्ष्मण,भरत, शत्रुघ्न सहित ऋषि विश्वामित्र विराजमान थे राम म भक्तों ने फूलों की वर्षा की और प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लिया| आज गणपति जी की पूजा अर्चना एवं आरती के पश्चात राज्याभिषेक की घोषणा,मंथरा कैकई संवाद ,कैकई दशरथ संवाद ,चित्रकूट पर भरत मिलाप की लीला संपन्न हुई |केवट की दमदार भूमिका सिंगर एवं सांसद श्री मनोज तिवारी ने निभाई। अर्जुन ने जानकारी दी कि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला एवं श्री बीएल वर्मा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री भारत सरकार ने मुख्य अतिथि के रूप में लीला का अवलोकन किया |श्री ओम बिड़ला ने कहां की राम लीलाएं भारतवर्ष की आत्मा है हम सभी भारत वासियों का कर्तव्य है कि अपनी संस्कृति एवं सनातन धर्म की धरोहर को सुरक्षित रखें |लव कुश कमेटी की ओर से ओम बिड़ला  बी...

द एंटरप्रन्योर्स क्लब व फ्रेंचाइजी बताओ डॉट ने मेगा बिजनेस ऑपर्चुनिटी मीट का किया आयोजन

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 29 सितम्बर 2022 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 ,  नई दिल्ली ।  हाल ही में नवदृष्टि ग्रुप के द एंटरप्रन्योर्स क्लब व फ्रेंचाइजी बताओ डॉट के साथ मिलकर दिल्ली के पांच सितारा होटल ले मेरीडियन में मेगा बिजनेस ऑपर्चुनिटी मीट का सफलतापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया | जिसमे देश के कई अलग अलग राज्यों से 200 से भी ज्यादा उद्यमियों ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया | कार्यक्रम में कई बड़े व सफल उद्योगपति भी सम्मिलित हुए | जिनमे अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स से रमेश अग्रवाल, एकर्स एंड इंचेस से चेतन दुआ ,Senior bjp leader Ca Ashok  goel devraha फ्रेंचाइजी बताओ डॉट से आशीष अग्रवाल, बीकानेरवाला से नवरतन अग्रवाल, प्राइमा ग्रुप से सुभाष जिंदल, Satmola Group ke Director Anil Mittal उपस्थित रहे | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के सांसद व भोजपुरी गायक कलाकार मनोज तिवारी ने इस कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करके किया | सभी आये हुए सम्मानित अतिथियों का स्वागत पटका व बुके देकर किया गया | इस पूरे कार्यक्रम को दो श्रेणी में रखा गया जिसके प्रथम भाग में आये हुए ...

लायंस क्लब दिल्ली वेज ने नवरात्रि पर डांडिया नाइट का किया आयोजन

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 29 सितम्बर 2022 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , नई दिल्ली ।  लायंस क्लब दिल्ली वेज ने रविवार को ग्रीन लाउंज पीतमपुरा नई दिल्ली में नवरात्रि के शुभ अवसर के स्वागत के लिए प्रसिद्ध डांडिया नाइट का आयोजन किया है। इसे Magical moments by  नीति का समर्थन घटना अच्छी तरह से क्यूरेट की गई थी और मस्ती और मस्ती से भरी थी। जापान के उप राजदूत और कोमोरोस के मानद परिषद जनरल श्री कन्हिया लाल गंजू भी इस अवसर पर उपस्थित थे। शेर डॉ गौरव गुप्ता के साथ अध्यक्ष शेर डॉ पवन कंसल ने सभी मेहमानों और सदस्यों का स्वागत किया। साहिबजादा फतेह सिंह स्कूल के विशेष बच्चों ने डांडिया की विशेष प्रस्तुति दी। सभी ने बच्चों और उनके उत्साह की सराहना की। एक स्पेशल बॉय दिव्यांश ने भी प्यारा गाना गाया। सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को उपहार भेंट किए गए। लायंस क्लब दिल्ली वेज हमेशा प्रतिभाओं का समर्थन और प्रोत्साहन करता है। दीये उपहार पैक साहिबजादा फतेह सिंह स्कूल के विशेष छात्रों से खरीदे गए और सभी मेहमानों को दिए गए। श्री परमीत सिंह चड्ढा-अध्यक्ष डब्लूएससीसी ने विशेष छात्रों द्वारा बनाए...

क्लींजिंग थेरेपी द्वारा बिना दवाई के शरीर को रोगमुक्त कर सकते हैं : देवेन्द्र हितकारी

Image
  शब्दवाणी समाचार, वीरवार 29 सितम्बर 2022 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 ,   गाजियाबाद। टी.एम.एल.पी. एवं होलिस्टिक लाइफ केयर फाउंडेशन के तत्वावधान में 4 दिवसीय नेचरोपैथ/क्लीजिंग थेरेपी एवं योग का आवासीय कैंप,कल्पतरु आश्रम,मुरादनगर,ग़ाज़ियाबाद में सोल्लास सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ श्री प्रवीण आर्य,एवं सरदार सरबजीत सिंह के द्वारा गाए भजनों की प्रस्तुति से हुआ। डा पीयूष सक्सेना पी.एच डी.(नेचुरोपैथी) अमेरिका,प्रणेता किलीजिंग थेरेपी,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिलायंस इंडस्ट्रीज) ने बताया कि क्लींजिंग थेरेपी की प्रासंगिक विधियों,नुस्खों को स्वयं पर,अपने माता पिता,पत्नी और पुत्र-पुत्री पर आजमाया है और उनके फायदों को जांचा परखा है। उन्होंने आगे कहा कि वे कोई फीस,डोनेशन आदि नहीं लेते और ना ही किसी कंपनी के उत्पादों का प्रचार प्रसार करते हैं।क्लींजिंग थेरेपी के प्रचार प्रसार से जनहित व आत्मसंतुष्टि ही उनका मुख्य ध्येय है।उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह हम टू व्हीलर,फॉर व्हीलर की सर्विस कराते हैं और सर्विस के बाद व्हीकल नए की तरह चलता है उसी सिद्धांथ पर हम शरीर पर कार्य कर रहे हैं।जी...

टीसीआई ग्रुप ने 27 से अधिक स्थानों पर श्री प्रभु दयाल अग्रवाल की स्मृति में रक्तदान शिविर लगाया

Image
  शब्दवाणी समाचार, वीरवार 29 सितम्बर 2022 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 ,  गुरूग्राम। ट्रांस्पोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया (टीसीआई ग्रुप) अपने संस्थापक अध्यक्ष, श्री प्रभु दयाल अग्रवाल जी (श्री पीडी जी) की स्मृति में, हर साल रक्तदान शिविर आयोजित करता है। इसी विरासत को जारी रखते हुए इस वर्ष का रक्तदान अभियान 17 से 22 सितंबर, 2022 तक 6 दिनों से अधिक का था। राजकोट, रायपुर, चाकन, हसनगढ़, जमशेदपुर, पटना, पुणे लखनऊ, राउरकेला और मदुरै जैसे स्थानों सहित पूरे भारत में 27 से अधिक स्थानों पर आयोजित किया गया ।  इस अभियान में पुरुषों और महिलाओं दोनों से मिलकर 800 से अधिक कर्मचारियों और बाहरी सहयोगियों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। श्री. पीडी जी को भारतीय ट्रांस्पोर्ट उद्योग का अग्रणी माना जाता है, उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण आदि के क्षेत्रों में रसद से परे समाज में योगदान दिया। भारत में निजी ब्लड बैंक स्थापित करने में उनकी भूमिका प्रमुख क्षेत्रो में से एक है। जाने-पहचाने लोगों के दिलों में श्री पीडी जी आज भी जीवित हैं, जो कि उनकी दयालुता को दर्शाता है।

ताइवान एक्‍सपो इंडिया 2022 का मुंबई में शुभारंभ

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 29 सितम्बर 2022 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , मुंबई। प्रदर्शनियों और नेटवर्किंग इवेंट्स वाले बेहद प्रतीक्षित ताइवान एक्‍सपो इंडिया के छठे संस्‍करण का शुभारंभ बुधवार, 28 सितंबर को जोरदार ढंग से हुआ। तीन दिन के इस मल्‍टीमॉडल इवेंट का उद्घाटन मुंबई के वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर में ताइपेइ इकोनॉमिक एण्‍ड कल्‍चर सेंटर- इंडिया के इकोनॉमिक डिविजन की कार्यकारी निदेशक सुश्री एस्‍टेला चेन ने किया। उनके साथ-साथ ही ताइवान में बैठकर वर्चुअल तरीके से ताइवान एक्‍सटर्नल ट्रेड डेवलपलेंट काउंसिल (टीएआईटीआरए) के चेयरमैन श्री जेम्‍स हुआंग समेत विभिन्‍न विशिष्‍ट अतिथियों ने भी इसका उद्घाटन किया। टूगेदर टुवर्ड्स टुमॉरो’’ के कॉन्‍सेप्‍ट पर आधारित थीम के साथ ताइवान एक्‍सपो 2022 रुचिकर ताइवानी ब्राण्‍ड्स के लिये अपने आप में अनोखा और काफी प्रासंगिक प्‍लेटफॉर्म देता है, ताकि वे भारतीय बाजार में कदम रख सकें। इसके लिये उन्‍हें नये और मौजूदा ग्राहकों के साथ नेटवर्किंग के बेजोड़ मौके दिये जाते हैं। ताइवान एक्‍सटर्नल ट्रेड डेवलपमेंट काउंसिल (टीएआईटीआरए) के इस प्रमुख आयोजन में 26 मशहूर ब्रा...

पेटीएम की ऑफर्स में विस्तार का काम जारी

Image
◆ क्विक रिस्पांस (क्यूआर) कोड-आधारित भुगतान व्यापारियों के लिए बना लाभकारी शब्दवाणी समाचार, वीरवार 29 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। देश में डिजिटल भुगतान क्रांति में अग्रणी रहने के बाद, भारत की सबसे तेज और अग्रणी  डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कम्पनी, पेटीएम ने अपनी विविध प्रकार की पेशकशों का विस्तार करने पर काम किया है, जो न केवल लाखों नागरिकों के जीवन के लिए अपूर्व मूल्य है, बल्कि कारोबारियों की व्यवसाय दक्षता को तेजी से बढ़ाने में सक्षम भी हैं। ऐसी ही एक अभिनव पेशकश जिसने आसपास के किराना स्टोर से लेकर बड़े उद्यमों तक लाखों व्यवसायों की मदद की है, वह है क्विक रिस्पांस (क्यूआर) कोड आधारित भुगतान, जिसे पेटीएम ने साल 2015 में शुरू किया था। इसने पेटीएम के मर्चेंट पार्टनर्स को पूरी तरह से डिजिटल रूप से भुगतान स्वीकार करने की अनुमति दी है। जनवरी 2020 में, कम्पनी ने सभी तरीकों से ऑनलाइन भुगतान प्राप्त करने के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन के साथ मर्चेंट भागीदारों के अपने मजबूत आधार को और सशक्त बनाने के लिए ऑल इन वन क्यूआर कोड पेश करके इस तकनीक के दायरे का विस्तार किया।...

दिल्ली में प्रमोशन करने पहुंची मैग्नम ओपस ‘पीएस-1 की टीम

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 29 सितम्बर 2022 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , नई दिल्ली ।  डायरेक्टर मणिरत्नम की ड्रीम ‘पीएस-1’ 30 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। यह एक ऐतिहासिक फिक्शन फिल्म है और इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म के ट्रेलर में ‘चोल साम्राज्य’ के उल्लेखनीय इतिहास की एक झलक देखने के बाद की उत्सुकता के बाद से फिल्म को लेकर उनकी जिज्ञासा बढ़ गई है और उनका उत्साह रोज बढ़ रहा है। .पूरी स्टार कास्ट कुछ समय से फिल्म के धुआंधार प्रचार में लगी हुई है, और अब फिल्म के निर्माताओं ने स्टारकास्ट के साथ दिल्ली में विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्देशक मणिरत्नम, संगीत निर्देशक एआर रहमान, चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि, कार्थी, तृषा और शोभिता शामिल थे। निर्माताओं के साथ काम करने के अनुभव और सबसे बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक ड्रामा के निर्माण में लगे खून और पसीने को स्टार कास्ट ने साझा किया।  सुभास्करन की लाइका प्रोडक्शंस ‘पीएस-1’ लेकर आई है जिसे मद्रास टॉकीज और लाइका प्रोडक्शंस द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, मणिरत्नम द्वारा...

लव-कुश रामलीला में लक्ष्मण परशुराम संवाद तक की लीला मंचन

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 29 सितम्बर 2022 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , नई दिल्ली ।  लाल किला मैदान की विश्व की प्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार ने बताया कि गणपति महाराज की आरती एवं पूजा के साथ लीला का शुभारंभ हुआ| आज मुंबई से विशेष रूप से आने वाली फिल्म आ भी जा पिया की स्टार कास्ट लीला मंचन देखने आई।आज लीला मंच पर जनक दूत आगमन, अहिल्या उद्धार, अष्ट सखी संवाद, गिरजा पूजन, सीता स्वयंवर,रावण बाणासुर संवाद, लक्ष्मण परशुराम संवाद की लीला के उपरांत  श्री राम की आरती के साथ लीला संपन्न हुई | श्री अश्विनी कुमार चौबे खाद्य और सार्वजनिक राज्य मंत्री भारत सरकार ने लीला में ऋषि विश्वामित्र की अहम भूमिका निभाई , वहीं श्री विजेंद्र गुप्ता विधायक दिल्ली भाजपा ने राजा जनक के किरदार निभाया। आज लीला स्थल में आए सभी राम भक्तों ने अति उत्साहित होकर लीला मंचन का आनंद लिया। श्री अर्जुन कुमार ने कहा माननीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे जी का लीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा अभिनंदन एवं धन्यवाद किया गया उन्होंने लीला में अपना अमूल्य समय निकालकर आए मंत्री जी द्वार...

मोटो वॉल्ट इंडिया ने नोएडा में अपने दूसरे शोरूम का किया उद्घाटन

Image
● मोटो वॉल्ट, भारत की एकमात्र मल्टी-ब्रांड सुपरबाइक फ्रैंचाइज़ी है ● मोटो मोरिनी एवं जोंट्स को मोटो वॉल्ट के अंतर्गत और भी कई विश्व-स्तरीय ब्रांडों के साथ बेचा जाएगा ● ब्रांड एक महीने में अपने 10 डीलरशिप का उद्घाटन करेगा शब्दवाणी समाचार, वीरवार 29 सितम्बर 2022 , ( ऐ के लाल ) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , गौतम बुध नगर।  आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया ने नोएडा में अपने दूसरे मोटो वॉल्ट शोरूम का उद्घाटन किया। ग्लोबल मार्किट से प्रेरित होकर, मोटो वॉल्ट अपने कस्टमर को विभिन्न ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत रेंज की पेशकश करेगा, जिसमें विभिन्न प्रकार के फीचर्स और प्राइस पॉइंट होंगे। ब्रांड की यह नई अत्याधुनिक सुविधा ए-08, लोहिया रोड, ए ब्लॉक, सेक्टर 63, नोएडा, उत्तर प्रदेश 201301 में स्थित है और अर्नव अरोड़ा की लीडरशिप में ऑपरेटेड है। इस फैसिलिटीज को मोटो वॉल्ट अम्ब्रेला के तहत विभिन्न ब्रांडों की सुपरबाइक्स की एक विशाल रेंज को हाइलाइट करने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है। इसके साथ ही शोरूम मर्चेंडाइज और एक्सेसरीज भी प्रदर्शित करेगा जो कि सभी मोटरिंग आवश्यकताओं के लिए वन-स्...

जानवर के काटने पर घरेलू उपचार न करें, तुरंत एंटी रेबीज टीका लगवाएं : डा. अमित

Image
  ◆ जख्म को साबुन और साफ बहते पानी से 15 मिनट तक अच्छी तरह धोएं। घाव पर एंटीसेप्टिक लगाएं। घाव को खुला छोड़ दें, टांके न लगाएं शब्दवाणी समाचार, वीरवार 29 सितम्बर 2022, (ऐ के लाल) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर। विश्व रेबीज दिवस पर बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, जिला अस्पताल, स्कूलों सहित तमाम जगह जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने रेबीज संक्रमण के बारे में जानकारी दी और कहा कि कुत्ता, बिल्ली, बंदर  और जिस भी जानवर में रैबीन पायी जाती है उसके काटने पर घरेलू उपचार न करें, चिकित्सक की सलाह पर एंटी रेबीज टीका अवश्य लगवाएं। पहला रेबीज टीका विकसित करने वाले फ्रांस के प्रसिद्ध रसायन विद और सूक्ष्म जीव विज्ञानी लुई पाश्चर की पुण्यतिथि पर 28 सितम्बर को विश्व रेबीज दिवस मनाया जाता है। रेबीज की रोकथाम और इसके प्रति समुदाय में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष दिवस की थीम ‘रेबीज वन हेल्थ-जीरो डेथ’ निर्धारित की गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में हुई जागरूकता गोष्ठी में डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हेल्थ एक्पर्ट एवं...

सेक्टर 71 शिव शक्ति अपार्टमेंट मे आर डब्ल्यू ए का हुआ शपथग्रहण समारोह

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 29 सितम्बर 2022 , ( ऐ के लाल ) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , गौतम बुध नगर। नोएडा सेक्टर 71 शिव शक्ति अपार्टमेंट के बारात घर मे आज नवनियुक्त आर डब्ल्यू ए का शपथग्रहण समारोह हुआ। आर डब्ल्यू ए की पूरी कार्यकारिणी को यमुना प्राधिकरण के प्रभारी ए के सिंह ने विधिवत् शपथ दिलाई। और आज से नयी कार्यकारिणी को कार्य करने के लिए आदेशित कर दिया। आर डब्ल्यू ए अध्यक्ष जगदीश सिंह जग्गा एवं महासचिव संजय शुक्ला ने शपथ लेने के बाद जनता को धन्यवाद दिया। और पूरी ईमानदारी के साथ समाज हित में वीना भेदभाव के कार्य करने का आश्वासन दिया। इस समारोह की अध्यक्षता फोनरवा अध्यक्ष  योगेन्द्र शर्मा ने किया। फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने सभी नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई दी और समाज हित मे कार्य करने की सलाह भी दी। इस मौके पर शिव शक्ति अपार्टमेंट की समस्त जनता उपस्थित रही। और सभी ने नयी समिति को जीतने की बधाई एवं शुभ आशीर्वाद भी दिया। अध्यक्ष जगदीश सिंह जग्गा ने सभी सेक्टरवासियो से हाथ जोडकर आभार व्यक्त किया। महासचिव संजय शुक्ला ने कहा कि यह चुनाव हमने नहीं लडा था। यह चुनाव से...

श्रीराम लखन धार्मिक लीला में पहली बार सुनाई गई रावण जन्म की लीला

Image
◆ अहिल्या उधार, सीता जन्म की कथा का मंचन  शब्दवाणी समाचार, वीरवार 29 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर। सेक्टर 46 के रामलीला ग्राउंड में चल रही श्रीराम लखन धार्मिक लीला में तीसरे दिन रावण जन्म की कथा विश्वामित्र द्वारा सुनाना एवं अहिल्या उधार एवं सीता जन्म की कथा का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के नोएडा के जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता  ने कहा कि इस प्रकार की रामलीला से जहां बच्चों को संस्कारों की जानकारी मिलती है। वही पूरा परिवार एक साथ बैठकर रामलीला देख सकता है। पूरे परिवार को एक साथ रामलीला देखने से ज्ञान ही मिलेगा, जबकि आजकल युवा वर्ग रामलीला देखने की बजाए मॉल आदि में पिक्चर देखना पसंद करते हैं। पिक्चर की बजाय रामलीला देखने से ज्ञान की प्राप्ति होती है। भाजपा के नोएडा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि वे लीला का आयोजन करा रहे समिति के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल और उनकी टीम को बधाई देते हैं। क्योंकि इस प्रकार के कार्य कराना अपने आप में ही सराहनीय हैं। तीसरे दिन की लीला में पंडित कृष्णा स्वामी ने तीसरे दिन की रामलीला में जहां विश्वामित्र द्वारा र...

एमजी मोटर इंडिया ने इंडिया को फ्यूचर रेडी प्रोडक्ट्स के लिए सिल्वर अवार्ड मिला

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 28 सितम्बर 2022 , सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844 , नई दिल्ली ।  एमजी मोटर इंडिया ने इंडिया ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग चैलेंज 2021-22 में फ्यूचर रेडी प्रोडक्ट्स के लिए सिल्वर मेडल और स्पेशल अवार्ड जीता है। इस मंच ने डिजाइन में नवीनतम तकनीकों और समग्र रूप से ईवी उद्योग को मजबूत करने के लिए एमजी मोटर के प्रयासों को सम्मानित किया है।

लोनी तहसील क्षेत्र के छोटे दुकानदार उप जिलाधिकारी से किया मुलाकात

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 28 सितम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, ग़ाज़ियाबाद। लोनी तहसील क्षेत्र में छोटे-छोटे दुकानदार जो खोखा- रेहड़ी- पटरी, ढाबा के माध्यम से मीट, मुर्गा, मछली, अंडा बेच कर अपने परिवार की गुजर बसर करने वालों का स्थानीय पुलिस द्वारा शोषण उत्पीड़न किये जाने के विरोध में 27 सितम्बर 2022 को सी. पी. एम. गाजियाबाद की लोनी लोकल कमेटी का प्रतिनिधि मंडल द्वारा पीड़ित दुकानदारों को साथ लेकर लोनी तहसील कार्यालय में उप जिलाधिकारी से मुलाकात की और मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। उसके बाद उपरोक्त सभी लोग पुलिस क्षेत्राधिकारी लोनी से मिल कर समस्या से अवगत कराया गया। उक्त दोनों अधिकारियों द्वारा पीड़ितों की समस्या का समाधान किये जाने का आस्वासन दिया और कोई भी कठिनाई होती है तो फोन पर अवगत कराने को कहा गया। प्रतिनिधि मंडल में कॉमरेड अबरार अहमद, मोहम्मद जाबिर कुरैशी, सलमान, इरफ़ान आदि के अलावा कई पीड़ित दुकानदार शामिल थे।