कॉलेज प्राचार्य को सीट बढ़ाने की मांग को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 31 अगस्त 2022फरीदाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ एम. के गुप्त जी को सीट बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा, जिला मीडिया संयोजक रवि पांडे ने बताया कि काउंसलिंग होने के बाद भी बहुत से छात्र दाखिला लेने से वंचित रह गए हैं। जिससे छात्र-छात्राओं के भविष्य  को देखते हुए कॉलेज में यूजी की कक्षाओं (बी.एससी , बी.कॉम , बी.ए , बीबीए, बीसीए ) संकायों की 20% सीटे बढ़ाने के लिए ज्ञापन यह ज्ञापन कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से शिक्षा मंत्री, डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन के नाम सौंपा गया।

जिला संयोजिका गायत्री राठोड़ ने बताया कि सभी कॉलेजों में यूजी दाखिला प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। अभी भी काफी छात्र जिनके 60-90 फीसदी मार्क्स है।    छात्र कॉलेज में दाखिला लेने से बंचित रह गए है। इसलिए छात्रों के भविष्य का ध्यान रखते हुए सभी स्नातक कोर्स में सीट बढ़ाने की आवश्कता है। छात्र नेता आदित्य मौर्य ने बताया शिक्षा का अधिकार छात्रों का मौलिक अधिकार है और शिक्षा शिक्षण संस्थाओं में मिलती है, लेकिन सीटे कम होने के चलते छात्रों को दाखिला नहीं मिल पा रहा है। विद्यार्थी परिषद मांग करती है कॉलेज में 20 प्रतिशत सीटे बढ़ाई जाए। छात्र रमन पाराशर का कहना है कालेज में एडमिशन लेने आने वाले छात्र-छात्राओं को सीटे न होने के कारण परेशानी उठानी पड़ रहीं हैं जिसके चलते ओपन काउंसलिंग में फार्म भरने वाले छात्र भी एडमिशन लेने से वंचित रह गए। इस मौके पर मुख्य रूप से युधिष्ठिर शर्मा, आरती, ओमवती, कनिका, आरती कुमारी, कीर्ति, अलीम, दीपक भारद्वाज, चिराग़ वत्स, सुरज प्रधान, सुमित शर्मा, छविल, पंकज, अनिकेत, कपिल भड़ाना, आकाश समेत अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी