श्री चैतन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ने किया भारत की सबसे बड़ी स्कॉलरशिप परीक्षा

◆ ग्रेड 1-13 के स्टूडेंट्स, स्कोर स्टेम चैलेंज 2022 के साथ 1000 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप और कई सारे बेहतरीन उपहार जीत सकते हैं

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 30 अगस्त 2022, नई दिल्ली। क्या आप भी प्रतिस्पर्धी तरीके से अपने हुनर को बेहतर बनाना चाहते हैं? क्या प्रतिष्ठित और उच्च-गुणवत्ता वाली स्कूली शिक्षा पाना चाहते हैं? क्या आप स्कॉलरशिप के साथ फाउंडेशन कोर्स और जेईई मेन, जेईई एडवांस्‍ड या नीट करना चाहते हैं? क्या बड़े पैमाने पर फैले प्रेरित शिक्षार्थियों के ईको-सिस्टम का हिस्सा बनना चाहते हैं?  तो इन सबका जवाब है स्कोर स्टेम चैलेंज स्कॉलरशिप 2022। साल-दर-साल सबसे टॉप रैंकर्स तैयार करने की विशेषज्ञता और 36 सालों से भी ज्यादा की शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ, श्री चैतन्य का स्कोर स्टेम चैलेंज 2022, भारत के सबसे परिष्कृत बौद्धिक दिमाग को आगे लाने को तैयार है, ताकि सफलता एक बड़ी संभावना बन जाए। 

यह प्लेटफॉर्म, 1 से 13 क्लास के स्टूडेंट्स के लिये है जोकि स्कूल, फाउंडेशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं और जेईई मेन, जेईई एडवांस्‍ड या नीट जैसी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं। साथ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन पाठ्यक्रमों के लिये स्कॉलरशिप पाना चाहते हैं। भारत की सबसे बड़ी 1000 करोड़ की स्कॉलरिशप के लोगो का आज हैदराबाद में अनावरण किया गया। स्कोर का मुख्य उद्देश्य उन मेधावी छात्रों को ढूंढना और उनकी मदद करना है जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर पाने के लिये चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, वे केवल कमजोर आर्थिक परिस्थितियों के कारण ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं। परीक्षा में शीर्ष रैंक हासिल करने वालों को बेहद योग्य फैकल्टी से वैश्विक स्तर की मेंटरशिप पाने का मौका और आईआईटी/एनईईटी/एम्स तथा ऐसी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये बेहतरीन कोचिंग प्राप्त होगी।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी