जनसभा संसद खंड 90, 82, 34 के लिए लगाएंगे निशुल्क स्वास्थ कैंप

◆ 11 सितम्बर 2022 से निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकउप कैंप प्रत्येक महीने की दूसरे और चौथे रविवार को लगेगा

◆ निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकउप कैंप कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष श्री आस मोहम्मद होंगे समिति के सदस्य श्री शाहिद हुसैन, श्री सिराजुद्दीन, श्री अब्दुल अज़ीज़, श्री अब्दुल खलील, श्री फिरोज खान, श्री मोहम्मद हसीन होंगे 

◆ 18 सितम्बर 2022 से जन-जन, द्धार-द्धार जाकर लोगों को किसी अनजान भीख मांगने वाले को भीख ना दें उसके लिए जागृत करेंगे

◆ 25 सितम्बर 2022 आखों का निशुल्क चेकअप कैंप जिसमें निशुल्क आँखों का चेकअप, दवा, चस्मा, मोतिया बिन्द का आपरेशन, हॉस्पिटल में रहना खाना भी होगा

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 30 अगस्त 2022ग़ाज़ियाबाद। शब्दवाणी समाचार (हिंदी दैनिक) के स्थाई पाठकों की सामाजिक संस्था शब्दवाणी समाचार पाठक संघ द्वारा संचालित भारतीय मतदाता का अपना जनसभा संसद का खंड 90/C1, 90/C2, 82/C1, 34/C1 की विशेष सभा खंड 90/C1 के प्रमुख श्री अब्दुल अज़ीज़ की अध्यक्षता में खंड 90/C1, 90/C2, 82/C1, 34/C1 के सदस्यों की साप्ताहिक सभा की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया 11 सितम्बर 2022 से निशुल्क डाईबेटिस रूटीन चेकअप प्रत्येक महीने की दूसरे और चौथे रविवार को निशुल्क डाईबेटिस रूटीन चेकअप कैंप जनसभा संसद में क्षेत्र के सभी निवासियों के लिए लगाया जाएगा। साथ ही आखों का 25 सितम्बर 2022 निशुल्क चेकअप कैंप जिसमें निशुल्क आँखों का चेकअप, दवा, चस्मा, मोतिया बिन्द का आपरेशन होगा यह कैंप कब से लगेगा इसका निर्णय आगामी जनसभा संसद का खंड 90/C1, 90/C2, 82/C1, 34/C1 की साप्ताहिक सभा में लिया जाएगा।

जनसभा संसद सदस्यों की साप्ताहिक सभा में ग़ाज़ियाबाद के वार्ड 90 शहीद नगर दुतिय को शर्मसार करने वाली भीख मांगने की प्रथा से मुक्त करने के लिए 18 सितम्बर 2022 से जन-जन, द्धार-द्धार जाकर लोगों को किसी अनजान भीख मांगने वाले को भीख ना दें उसके लिए जागृत करेंगे। कियोंकि हम किसी अनजान को भीख देकर उसकी सहायता नहीं बल्कि उसको भीख मांगने के लिए प्रेरित करते हैं।  जिससे भीख मांगने के लिए भीख मंगवाने वाले गिरोह मजबूर करते हैं। इस विशेष सभा में 90/C1 के प्रमुख श्री अब्दुल अज़ीज़ सहित 90/C2 के प्रमुख श्री आस मोहम्मद, 82/C1 के प्रमुख श्री शाहिद हुसैन, 34/C1 के प्रमुख मोहम्मद हसींन श्री सिराजुद्दीन, श्री अब्दुल खलील, फिरोज खान, श्री वासिम, श्री मोहम्मद अयाज़, श्री सलीम, श्री कासिम, श्री जीशान सैफी, सलमान, इत्यादि उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी