Posts

Showing posts from August, 2022

अंजना त्यागी को मिला फोकस भारत महिला सशक्तिकरण अवार्ड

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 31 अगस्त 2022 ,  ग़ाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश के 403 विधान सभा में फोकस भारत द्वारा महिला सशक्तिकरण पर निरिक्षण किया गया जिसमें अंजना त्यागी क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजपा महिला मोर्चा उत्तर प्रदेश को साहिबाबाद विधान सभा से फोकस भारत सशक्तिकरण अवार्ड से लखनऊ में सम्मानित किया गया। फोकस भारत सशक्तिकरण अवार्ड को लखनऊ में एक भव्य कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के सभी विधान सभा से महिला सशक्तिकरण पर कार्य करने वाली प्रमुख महिलाओं को दिया गया था। 

एनईपी 2020 के मानक पर खरा भारत का पहला लॉ स्कूल

Image
◆ आईआईएलएम लॉ स्कूल, आईआईएलएम यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा शब्दवाणी समाचार, बुधवार 31 अगस्त 2022, ग्रेटर नोएडा। आईआईएलएम यूनिवर्सिटी के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी 2020) के मानकों पर खरा देश का पहला लॉ स्कूल शुरू कर देश में कानून की शिक्षा का स्तर ऊंचा करना बहुत गर्व की बात है। उत्तर प्रदेश सरकार और बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) की मंजूरी मिलने के बाद आईआईएलएम यूनिवर्सिटी ने इस बड़ी सफलता की घोषणा की है। आईआईएलएम लॉ स्कूल का इन्फ्रास्ट्रक्चर अत्याधुनिक है। इसके विशाल ट्विन ब्लॉक के चारों ओर हरियाली है। कैंपस आकर्षक और परिवेश विद्यार्थियों के अनुकूल है। इसके विशेष आकर्षणों में एक इसका इनक्यूबेशन सेंटर है, जिसका उद्देश्य कानून के विद्यार्थियों में वकालत का कौशल निखारने के साथ उन्हें कानून की लड़ाई में दक्ष बनाना और होनहार न्यायाधीश बनने के लिए तैयार करना है। यह सिविल सेवा में जाने, भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल (जेएजी), कॉर्पाेरेट वकील और किसी संस्थान का काउंसेल बनने के इच्छुक विद्यार्थियों के पढ़ने की बेहतरीन जगह है। आईआईएलएम यूनिवर्सिटी में विभिन्न विषयों को जोड़ कर शिक्षण और प्र...

nurture.farm ने स्टार्टअप्‍स के लिए कैटालिस्ट लॉन्च किया

Image
◆ कृषि तकनीक के क्षेत्र में इनक्यूबेशन प्रोग्राम ◆ प्रोग्राम प्री-रेवेन्यू, सीड-फंडेड, एंजेल-फंडेड स्टार्टअप्‍स को इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर संबंधी, नेटवर्किंग और तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा शब्दवाणी समाचार, बुधवार 31 अगस्त 2022, बेंगलुरु। कृषि तकनीक (एग्री-टेक) उद्योग ने बहुत कम समय में काफी तेज रफ्तार से तरक्की की है। कई स्टार्टअप्‍स इस क्षेत्र में आगे आ रहे हैं, लेकिन व्यावहरिक रूप से अपना बिजनेस खड़ा करने के लिए जरूरी है कि उन्‍हें उचित मार्गदर्शन और संरक्षण के साथ-साथ संसाधनों तक पर्याप्‍त पहुंच मिले। इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए, भारत की सबसे बड़ी और प्रमुख एग्री-टेक कंपनी nurture.farm अपने तकनीकी समाधानों की मदद से खेती का ऐसा पारितंत्र तैयार कर रही है जोकि सुविधाजनक होने के साथ ही स्‍थायी भी हो। nurture.farm ने अपना इनक्यूबेशन प्रोग्राम ‘कैटालिस्ट’ लॉन्च किया है। यह प्रोग्राम एग्रीटेक के क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्टअप्स को अपना अस्तित्‍व बनाए रखने और आगे चलकर अपना दायरा बढ़ाने में मदद प्रदान करेगा। nurture.farm का कैटालिस्ट प्रोग्राम एग्री-टेक स्टार्टअप्स को कृषि व्यवस्था के तहत प्र...

कॉलेज प्राचार्य को सीट बढ़ाने की मांग को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 31 अगस्त 2022 ,  फरीदाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ एम. के गुप्त जी को सीट बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा, जिला मीडिया संयोजक रवि पांडे ने बताया कि काउंसलिंग होने के बाद भी बहुत से छात्र दाखिला लेने से वंचित रह गए हैं। जिससे छात्र-छात्राओं के भविष्य  को देखते हुए कॉलेज में यूजी की कक्षाओं (बी.एससी , बी.कॉम , बी.ए , बीबीए, बीसीए ) संकायों की 20% सीटे बढ़ाने के लिए ज्ञापन यह ज्ञापन कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से शिक्षा मंत्री, डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन के नाम सौंपा गया। जिला संयोजिका गायत्री राठोड़ ने बताया कि सभी कॉलेजों में यूजी दाखिला प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। अभी भी काफी छात्र जिनके 60-90 फीसदी मार्क्स है।    छात्र कॉलेज में दाखिला लेने से बंचित रह गए है। इसलिए छात्रों के भविष्य का ध्यान रखते हुए सभी स्नातक कोर्स में सीट बढ़ाने की आवश्कता है। छात्र नेता आदित्य मौर्य ने बताया शिक्षा का अधिकार छात्रों का मौलिक अधिकार है और शिक्षा शिक्षण संस्थाओं म...

एएएफटी यूनिवर्सिटी में एक्टर सुनील शेट्टी ने स्टूडेंट्स को किया प्रोत्साहित

Image
• एएएफटी यूनिवर्सिटी का ओरिएंटेशन कार्यक्रम में एक्टर, आन्त्रप्रेन्योर और समाजसेवी सुनील शेट्टी ने कॉलेज के दिनों को किया याद शब्दवाणी समाचार, बुधवार 31 अगस्त 2022 ,  रायपुर। भारत की प्रमुख मीडिया एवं आर्ट्स यूनिवर्सिटी, एएएफटी यूनिवर्सिटी ने अपने ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया। इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन 25 अगस्त को रायपुर, छत्तीसगढ़ के होटल मैरियट में किया गया था।  इस प्रोग्राम  में 500 से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया। एएएफटी विश्वविद्यालय के चांसलर संदीप मारवाह ने छात्रों के साथ बातचीत की, उन्हें बाधाओं को दूर करने, ईमानदारी से काम करने और अपने-अपने क्षेत्रों में अपना नाम बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि के रूप में एक्टर, आन्त्रप्रेन्योर और समाजसेवी सुनील शेट्टी का शानदार स्वागत किया गया। अभिनेता सुनील शेट्टी ने यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स से अपने आन्त्रप्रेन्योरशिप के अपने सफर और मानवीय कार्यों के बारे में बात की। विश्वविद्यालय ने हाल ही में अपना एड-टेक प्लेटफॉर्म - एएएफटी ऑनलाइन लॉन्च किया, जिसे मोहित मारवाह और अक्षय मारवाह द्वारा सह-स्थापित किया गय...

सी पी सोनी बने अखिल भारतीय स्वर्णकार परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Image
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 31 अगस्त 2022 , नई दिल्ली ।  सालासर धाम में स्वर्णकार समाज की बैठक संपन्न हुई जिसमें भारत के कोने कोने से स्वर्णकार समाज के  पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक का मूल उद्देश्य समाज को एकजुट करना एवं शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे बढ़ाना और राजनीतिक भागीदारी लेना। इस बैठक की अध्यक्षता स्वर्णकार समाज के प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री आर के वर्मा, श्री एलएन सोनी ,और श्री आर सी वर्मा मुख्य अध्यक्ष रहे वहीं बैठक  का संचालन श्री हंसराज जी कडेल ने किया एवं समाज के सभी बंधुओं का परिचय कराया और सभी बंधुओं ने मिलकर आव्हान किया कि स्वर्णकार समाज के हितों की रक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर की एक नई संस्था गठित की जाए जिसके द्वारा समाज के हितों की रक्षा की जाए और एक जुट होकर अपने हक के लिए लड़ा जाए। इस बैठक में स्वर्णकार समाज के सभी बंधुओं ने मिलकर नए अध्यक्ष की घोषणा की जिसमें श्री रविंद्र सोनी जी (लुधियाना वाले )को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया वहीं पर सतीश जी जोड़ा को राष्ट्रीय महासचिव घोषित किया एवं सीपी सोनी जी को राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष घोषित किया...

आईवीए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आर.एस. शर्मा को श्रृद्धांजलि दी गई

Image
  शब्दवाणी समाचार, बुधवार 31 अगस्त 2022 , नई दिल्ली ।  भारतीय पशु चिकित्सा संघ (आईवीए) के पूर्व अध्यक्ष, डॉ. आर.एस. शर्मा का विगत 10 अगस्त को निधन हो गया था, जो 1996 से 2019 तक संस्था के अध्यक्ष रहे थे। दिवंगत आत्मा को श्रृद्धांजलि अर्पित करने के लिए, भारतीय पशु चिकित्सा संघ के (मुख्यालय, बी 12 रमेश नगर, नई दिल्ली) कार्यालय में सोमवार, शाम 6 बजे एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में डॉ. कुलक्षेत्र, पूर्व कोषाध्यक्ष, आईवीए, डॉ. राकेश सिंह, निदेशक (एएच), डॉ. एल.सी. दास, पूर्व निदेशक (एएच), डॉ. अमित नैन, सदस्य, वीसीआई और डॉ. भूपेंद्र, अध्यक्ष, पीपीए के अलावा, दिल्ली पशु चिकित्सा संघ (डीवीए) के पदाधिकारियों और अन्य महत्वपूर्ण पशु चिकित्सा चिकित्सकों ने भाग लिया। डॉ. उमेश चंद्र शर्मा, अध्यक्ष, भारतीय पशु चिकित्सा संघ (आईवीए) और भारतीय पशु चिकित्सा परिषद (वीसीआई), ने दिवंगत डॉ. आर. एस. शर्मा को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए समर्पण भावना और एकता पर जोर दिया। आईवीए के कोषाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार ने कार्यक्रम की मेजबानी की।

बच्चों के लिए पौष्टिक आहार व विटामिन की व्यवस्था होनी चाहिए : प्रो.करुणा चांदना

Image
  शब्दवाणी समाचार, बुधवार 31 अगस्त 2022 ,  गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में कुपोषण की समस्या और समाधान" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कोरोना काल में 436 वाँ वेबिनार था। मुख्य वक्ता प्रो.करूणा चांदना ने कहा कि कुपोषण का अर्थ केवल भोजन की कमी से नहीं है अपितु गलत जीवन शैली,गलत असमय खान पान व अनियमित दिनचर्या भी उसके कारण है।प्रतिवर्ष  लगभग 3 लाख बच्चे प्रोटीन कैलोरी कुपोषण से मरते हैं। इसके अतिरिक्त विटामिन ए की कमी से होने वाला रतौंधी लोहे की कमी से होने वाला एनीमिया भी भारत जैसे विकासशील देश में बहुत प्रचलित है।कुपोषण के मुख्य कारण गरीबी,अधिक जनसंख्या,खाद्य पदार्थों का सीमित होना,गर्भावस्था में  मां को उचित पोषण ना मिलना,जंक फूड,बोतल बन्द फूड,फ्रोजन फूड आदि खानपान तथा पेस्टिसाइड्स फर्टिलाइजर्स युक्त मिलावटी खाना आदि कारण है। समाधान _पोषण विज्ञान पहली से पांचवी क्लास तक पाठ्यक्रम का हिस्सा होना चाहिए।गर्भवती महिला को संतुलित आहार  देना चाहिए। घरों में किचन गार्डन बनाए जाएं ताकि ताजे फल और सब्जियां खा सकें।प्राइमरी स्कूलों में...

जनसभा संसद खंड 90, 82, 34 के लिए लगाएंगे निशुल्क स्वास्थ कैंप

Image
◆ 11 सितम्बर 2022 से निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकउप कैंप प्रत्येक महीने की दूसरे और चौथे रविवार को लगेगा ◆ निशुल्क डायबिटीज रूटीन चेकउप कैंप कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष श्री आस मोहम्मद होंगे समिति के सदस्य श्री शाहिद हुसैन, श्री सिराजुद्दीन, श्री अब्दुल अज़ीज़, श्री अब्दुल खलील, श्री फिरोज खान, श्री मोहम्मद हसीन होंगे  ◆ 18 सितम्बर 2022 से जन-जन, द्धार-द्धार जाकर लोगों को किसी अनजान भीख मांगने वाले को भीख ना दें उसके लिए जागृत करेंगे ◆ 25 सितम्बर 2022 आखों का निशुल्क चेकअप कैंप जिसमें निशुल्क आँखों का चेकअप, दवा, चस्मा, मोतिया बिन्द का आपरेशन, हॉस्पिटल में रहना खाना भी होगा शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 30 अगस्त 2022 ,  ग़ाज़ियाबाद। शब्दवाणी समाचार (हिंदी दैनिक) के स्थाई पाठकों की सामाजिक संस्था शब्दवाणी समाचार पाठक संघ द्वारा संचालित भारतीय मतदाता का अपना जनसभा संसद का खंड 90/C1, 90/C2, 82/C1, 34/C1 की विशेष सभा खंड 90/C1 के प्रमुख श्री अब्दुल अज़ीज़ की अध्यक्षता में खंड 90/C1, 90/C2, 82/C1, 34/C1 के सदस्यों की साप्ताहिक सभा की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया 11 सितम्बर 2022 से निशुल्क डाईब...

रॉकवेल ऑटोमेशन ने भारत की डिजिटल ताकत को पहचाना

Image
◆ स्मार्ट मैन्‍युफैक्‍चरिंग की अपनी आकांक्षा को बढ़ावा दिया शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 30 अगस्त 2022, नई दिल्ली। रॉकवेल ऑटोमेशन, इंक (NYSE: ROK) ने गुरुग्राम में अपने इंडिया इंक ऑन द मूव (आईआईओटीएम) कार्यक्रम के तीसरे संस्करण का सफलतापूर्वक समापन किया है। रॉकवेल ऑटोमेशन इंक, औद्योगिक स्वचालन और डिजिटल परिवर्तन के लिए समर्पित दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। यह कार्यक्रम नीति निर्माताओं, व्यापार और तकनीकी विशेषज्ञों को इस बात पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच पर साथ लेकर आया, कि भारत कैसे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए एक स्मार्ट मैन्‍युफैक्‍चरिंग इकोसिस्‍टम का निर्माण कर सकता है। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के तौर पर भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव अरुण गोयल ने कहा, "आज से 25 साल बाद भारत के अग्रणी बने रहने के लिए एकमात्र रास्ता यह है कि देश का मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर स्मार्ट तरीकों को अपनाए। पिछले चार दशकों में भारत ने आईटी, मैन्युफैक्चरिंग उद्योग और तकनीकी क्षेत्र में मजबूत पैठ बनाई है और यह इंडस्‍ट्री 4.0 के लिए प्रमुख घटक बना रहेगा। जब हम क्रांतिकारी बदला...

सैमसंग प्रिज्म को भारत के 70 इंजीनियरिंग कॉलेजों तक पहुंचाने का लक्ष्य

Image
• सैमसंग का 2025 तक इंडस्ट्री-एकेडमिया प्रोग्राम  • अब तक इंजीनियरिंग के 4,500 से अधिक छात्रों, 1,000 प्रोफेसरों ने लाइव आरएंडडी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट, बैंगलोर के साथ मिलकर काम किया है और इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी हासिल की है। • छात्रों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और आईओटी जैसे अत्याधुनिक डोमेन में पेटेंट दायर किए हैं और तकनीकी पेपर प्रकाशित किए हैं शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 30 अगस्त 2022, गुरुग्राम। भारत का सबसे बड़ा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग, 2025 तक अपने खास इंडस्ट्री-एकेडमिया प्रोग्राम सैमसंग प्रिज्म (छात्रों के दिमाग को तैयार और प्रेरित करने के लिए) को भारत के 70 इंजीनियरिंग कॉलेजों तक पहुंचाने जा रहा है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य भारत के इनोवेशन ईको सिस्टम को प्रोत्साहित करना और छात्रों को उद्योग के लिए तैयार करना है। यह प्रोग्राम डिजिटल इंडिया का सहयोग करने के सैमसंग के दृष्टिकोण को मजबूती प्रदान करते हुए इंजीनियरिंग के छात्रों को अत्याधुनिक डोमेन जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और आईओटी में पेटेंट फाइल करने औ...

हिन्दू समाज के संगठन से ही राष्ट्र मजबूत होगा : राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

Image
  शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 30 अगस्त 2022 ,  ग़ाज़ियाबाद। आर्य समाज उतम नगर दिल्ली में श्रावणी पर्व के उपलक्ष्य में यज्ञ,भजन व प्रवचन का सुन्दर कार्यक्रम आयोजित किया गया I  मुख्य अतिथि केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि हिन्दू समाज की एकता व संगठन से ही राष्ट्रीय अखण्डता सुरक्षित है।आर्य समाज का देश के स्वतंत्रता संग्राम में सर्वाधिक योगदान रहा, आज फिर से उन्हें राष्ट्रीय अखण्डता की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध होना पड़ेगा।राष्ट्र ईट पत्थरों से बने हुए भवनों का नाम नहीं है अपितु यह विचारों से बनता है। दुनिया में विचार शक्ति सबसे बड़ी शक्ति है क्योंकि विचारों के परिवर्तन से धर्मान्तरण और धर्मान्तरण से राष्ट्रान्तरण होता है जिससे व्यक्ति की सोच व निष्ठा ही बदल जाती है।यज्ञ और योग समाज को जोड़ने का उतम उपाय है इससे किसी का विरोध नहीं है।आज वैदिक विचारों की मेहत्ता बढ़ गई है क्योंकि भारतीय संस्कृति सर्वे भवन्तु सुखिनः सभी के कल्याण वा समभाव का संदेश देती है।आर्य नेता वेद प्रकाश आर्य,डॉ विनोद सम्पादक राष्ट्र किंकर ने भी अपने विचार रखे।आचार्य हरेंद्र श...

श्री चैतन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ने किया भारत की सबसे बड़ी स्कॉलरशिप परीक्षा

Image
◆ ग्रेड 1-13 के स्टूडेंट्स, स्कोर स्टेम चैलेंज 2022 के साथ 1000 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप और कई सारे बेहतरीन उपहार जीत सकते हैं शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 30 अगस्त 2022, नई दिल्ली। क्या आप भी प्रतिस्पर्धी तरीके से अपने हुनर को बेहतर बनाना चाहते हैं? क्या प्रतिष्ठित और उच्च-गुणवत्ता वाली स्कूली शिक्षा पाना चाहते हैं? क्या आप स्कॉलरशिप के साथ फाउंडेशन कोर्स और जेईई मेन, जेईई एडवांस्‍ड या नीट करना चाहते हैं? क्या बड़े पैमाने पर फैले प्रेरित शिक्षार्थियों के ईको-सिस्टम का हिस्सा बनना चाहते हैं?  तो इन सबका जवाब है स्कोर स्टेम चैलेंज स्कॉलरशिप 2022। साल-दर-साल सबसे टॉप रैंकर्स तैयार करने की विशेषज्ञता और 36 सालों से भी ज्यादा की शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ, श्री चैतन्य का स्कोर स्टेम चैलेंज 2022, भारत के सबसे परिष्कृत बौद्धिक दिमाग को आगे लाने को तैयार है, ताकि सफलता एक बड़ी संभावना बन जाए।  यह प्लेटफॉर्म, 1 से 13 क्लास के स्टूडेंट्स के लिये है जोकि स्कूल, फाउंडेशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं और जेईई मेन, जेईई एडवांस्‍ड या नीट जैसी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं। साथ ही ऑ...

राजेश कुमार एक नैसर्गिक कलाकार : आलोक कुमार

Image
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 30 अगस्त 2022 , नई दिल्ली ।  साहित्य प्रेमी मंडल के तत्वावधान में संस्कार भारती संकुल आर्ट गैलरी में सुप्रसिद्ध कलाकार राजेश कुमार द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी का शुभारंभ कामना मिश्रा की गणेश वंदना के साथ हुआ। इस प्रदर्शनी में भगवान श्री गणेश की विभिन्न भाव-भंगिमाओं के अनेक चित्र प्रस्तुत किए गए हैं। प्रदर्शनी के उदघाटनकर्ता विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि राजेश कुमार एक नैसर्गिक कलाकार है, उन्होंने भगवान श्री गणेश के विभिन्न रूपों को जिस तरह प्रस्तुत किया है वह उन्हें आज के दौर का एक श्रेष्ठ कलाकार सिद्ध करता है। इस अवसर पर उपस्थित बाहरी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि राजेश कुमार ने यह चित्र बनाकर हमारे क्षेत्र और समाज का गौरव बढ़ाया है। संस्कार भारती दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि मैंने अपने जीवन में संकुल कला दीर्घा में एक ही विषय पर बनाये गए विभिन्न चित्रों की ऐसी विशिष्ट प्रदर्शनी लगते हुए नहीं देखी।   इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित उड़ान के अध्यक्ष अनुपम भटनाग...

नॉर्थ-ईस्ट फेस्टिवल में सोमवार को उमड़ी भीड़

Image
◆ लोगों ने जमकर की आठ राज्यों के उत्पादों की खरीददारी शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 30 अगस्त 2022, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। सैक्टर-33 स्थित नोएडा हाट में आयोजित नॉर्थ-ईस्ट फैसटिवल के चौथेे दिन सोमवार को यहां खरीददारों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान लोगों ने यहां जमकर खरीददारी की। आसाम के सीतलपट्टी के बने बैग एवं पर्स लोगों को खूब पसंद आये। वहीं मणिपुर की हाथी मिर्ची, कटोरे, प्लैटस आदि, मिजोरम के बेंम्बू के सामान, बास्केट, हस्त निर्मित कपडे व खिलौने, नागालैंड की नागा शॉल, आभूषण, लैदर आदि के सामान, त्रिपुरा के हस्त निर्मित सामान, फर्निचर, सिल्वर ज्वैलरी आदि ने लोगों को खासा आकर्षित किया। ज्ञात हो कि यह आयोजन भारत सरकार के मंत्रालयों डोनर मंत्रालय, मिनिस्ट्री ऑफ टैक्स्टाइल के डेवलेपमेंट कमिश्नर हैंडिक्राफ्ट तथा नेशनल डिजाइन सेंटर एवं  नार्थ ईस्ट स्टेट गार्वमेंट डिपार्टमेंट के पारटिसिपेशन सहयोग से किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां फैस्टिवल के दौरान नार्थ ईस्ट के परंपरागत खानपान की झलक भी देखने को मिलेगी नोएडा हॉट में आठों प्रदेशों के खाने के स्टाल भी लगाए जाएंगे। जहां खार्जी, मोमो, ऑमिटा र्खार...