कृपाशंकर पटेल अर्जुन अवॉर्डी होंगे पीएसएल लेजेंड्स ऑफ स्पोर्ट्स अवॉर्ड चयन कमेटी के अध्यक्ष

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 28 जुलाई 2022, नई दिल्ली। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिन भी महानुभवों ने खेल जगत में अनुकरणीय योगदान दिया है उनको देश के जाने माने खेल प्लेटफॉर्म  प्रो स्पोर्ट्स लीग के द्वारा स्पोर्टस डे  के अवसर पर लेजेंड्स ऑफ स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2022 से सम्मानित किया जाएगा  यह अवॉर्ड समारोह दिनांक 28 अगस्त 22 को कांस्टीट्यूशन क्लब रफी मार्ग नई दिल्ली में आयोजित होगा, इस अवॉर्ड समारोह अवार्डियो के लिए चयन के लिए एक कमेटीगठित हुई है जिसमे अध्यक्ष के पद पर दंगल फिल्म में आमिर खान के कुश्ती कोच, अर्जुन पुरस्कार विजेता, श्री कृपाशंकर बेनीवाल  वाइस प्रेसिडेंट मोहित भीम पहलवान, सचिव श्री नदीम पहलवान,  कार्यकारी सदस्य के रूप में कृष्ण सिंह, श्याम सिंह, आशीष कुमार जी  कार्यरत होंगे, कमेटी ने अवॉर्ड कैटेगरी में   बेस्ट कोच, बेस्ट खिलाड़ी, बेस्ट स्पोर्टस मीडिया, बेस्ट खेल परमोटर आदि रखे हैं नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 18 अगस्त है नॉमिनेशन बिल्कुल फ्री है इच्छुक कैंडिडेट  से निवेदन है की अपना बायो डाटा कमेटी के ऑफिशियल नम्बर 7844823823 पर व्हाट्सएप कर दे। 

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी