विनीश फाइनेंस ग्रुप प्रा. लि का ग्रांड ओपनिंग, कई बड़ी हस्तियों ने की शिरकत
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 8 जुलाई 2022, नई दिल्ली। भारत के प्रमुख फाइनेंस कम्पनी विनीश फाइनेंस ग्रुप ने 413 ग्रीन इंडिया प्लेस (नियर विशाल मेगा मार्ट )नोएडा में आज ग्रांड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन एक नए अवतार में लॉन्च किया ! इस नए व अत्याधुनिक फीचर्स से अपग्रेड ये फाइनेंस कंपनी की भागती-दौड़ती जिंदगी को और बेहतरीन बनाने में सकल्पबद्ग है !परफॉर्मेंस चाहने वाली जीवनशैली की जरूरतें पूरा करने के लिए एकदम उचित समाधान है । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनय शर्मा( जोनल रेलवे यूजर कन्सकटेटिव कमेटी मिनिस्ट्री ऑफ नॉर्थन रेलवे भारत सरकार)रुचि रत्न अधिवक्ता दिल्ली हाई कोर्ट) ने शिरकत की।
इस मौके पर कार्यक्रम के विषय मे पूरी जानकारी देते हुए कम्पनी के निदेशक एवम संस्थापक विकास कुमार गिरी ने बताया कि किस प्रकार से आमतौर की जीवन शैली की एक प्रमुख आवश्यकता बन कर उभर रही है !फाइनेंस रोजगार हो या व्यापार हर तरफ फाइनेंस की आवश्यकता होती है । उन्होंने बताया कि इस फाइनेंस जगत का उनको काफी अनुभव है एवम वह अपने उत्पादों का नई तकनीक के साथ नए सिरे से आविष्कार करने में विश्वास करते हैं, ताकि वे नए जमाने के उपभोक्ता की लगातार बढ़ती जरूरतों और मांगों को पूरा कर सकें। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होंने लोगो से अपील की किस प्रकार से वह कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बारीकी से चिंजो को समझ कर इसका लाभ उठा सकते है। तथा वहीं इस कार्यक्रम में बीजेपी के श्री सुशील चौहान ,श्री रंजीत, श्री राम बाबू i गुरु जी, श्री श्रीयांश श्रीवास्तव ओर श्री राजकुमार जी सहित विभिन्न संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया।
Comments