डीजी ज्ञानचंद्रा की मूल कैनवास पेंटिंग बैग की अच्छी मांग
शब्दवाणी समाचार, रविवार 31 जुलाई 2022, नई दिल्ली। हॅप्पिलो गिफ्ट्स वर्ड एक्सपो 2022 जो 28 से 30 जुलाई 2022 तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित मेले के हाल नम्बर 2 स्टाल नम्बर pee 58 रोमेओजान एंटरप्राइसेस के स्टाल पर डीजी ज्ञानचंद्रा की मूल कैनवास पेंटिंग बैग को मेले में आये दर्शकों एवं खरीदारों ने काफी पसंद कर रहे थे। इस पर जब रोमेओजान एंटरप्राइसेस के मालिक रोमेओजान से डीजी ज्ञानचंद्रा की मूल कैनवास पेंटिंग बैग के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया बैग पर मूल पेंटिंग का कॉन्सेप्ट नया है इसकी अच्छी मांग नजर आ रही है जब संवाददाता ने इसकी बिक्री पर सबाल पूछा तो रोमेओजान ने बताया यह बी2बी है जिसमें हम समान नहीं बेच सकते इसलिए यहां कोई डीजी ज्ञानचंद्रा की कैनवास पेंटिंग बैग नहीं बिका परन्तु यहां आये लोगों ने काफी पसंद किया इसलिए जल्द अच्छी संख्या में डीजी ज्ञानचंद्रा की मूल कैनवास पेंटिंग बैग की अच्छी मांग हो सकती है जैसा की बता दें डीजी ज्ञानचंद्रा की मूल कैनवास पेंटिंग बैग पर हाथ से बनी मूल पेंटिंग है।
Comments