Posts

Showing posts from July, 2022

नेशनल मीडिया क्लब ने मनाया देश का सबसे बड़ा मैंगो फेस्टिवल

Image
◆ आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राजधानी में हुआ यह कार्यक्रम ◆ 14 केंद्रीय मंत्रियों सहित देशभर के 150 से अधिक सांसदों ने की शिरकत ◆ महोत्सव में आकषर्ण का केंद्र रहा मोदी आम  ◆ प्रदर्शित की गई आम की 300 से अधिक प्रजातियां  https://youtu.be/ohpI5VVXojk  शब्दवाणी समाचार, रविवार 31 जुलाई 2022, नई दिल्ली। नेशनल मीडिया क्लब (एनएमसी) ने बुधवार को देश के सबसे बड़े मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया। दिल्ली स्थित वेस्टर्न कोर्ट एनेक्सी में आयोजित इस कार्यक्रम में आमों की तीन सौ से अधिक प्रजातियों को प्रदर्शित किया गया। वहीं आयोजन में 14 केंद्रीय मंत्री व 150 सांसदों ने उपस्थिति दर्ज कराई। नेशनल मीडिया क्लब के संस्थापक रमेश अवस्थी और राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन अवस्थी के नेतृत्व में मैंगो फेस्टिवल का यह 15वां आयोजन था। इस बार का आयोजन संस्कृति मंत्रालय के आजादी का अमृत महोत्सव स्मरणोत्सव के तहत किया गया था।  आम को फलों का राजा कहा जाता है और आम के मौसम की प्रतीक्षा लोगों को साल भर रहती है। देश के ग्रामीण अंचल की साझी पहचान आम के बाग ही हैं। इसी साझी पहचान, स्वाद और विविधता का महोत्सव बुध...

जेएसएल लाइफस्टाइल लिमिटेड ने हिप्पो स्टोर्स के साथ हाथ मिलाया

Image
  शब्दवाणी समाचार, रविवार 31 जुलाई 2022 , ( ऐ के लाल ) गौतम बुध नगर।  भारत में स्टेनलेस स्टील के सबसे बड़े उत्पादक, जेएसएल लाइफस्टाइल लिमिटेड ने हिप्पो स्टोर्स के साथ एक साझेदारी की है, जो एक मार्डन रिटेल डेस्टिनेशन होगी।  इसमें ब्रिक एंड मोर्टार मार्केटिंग के तहत स्टोर ग्राहकों को आमने-सामने पेश होने से ग्राहकों का एक नया बेस तैयार होगा। इन हिप्पो स्टोर्स की सबसे बड़ी खासियत होगी यह ग्राहकों को स्टेनलेस स्टील के सही फायदों की पूरी जानकारी देगा।  नोएडा में नए हिप्पो स्टोर में, कंपनी स्टेनलेस स्टील के बर्तनों की अपनी नई लाइन का प्रदर्शन करेगी।मुख्य अतिथि, डॉ. एकता सिंह, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, द वूमेन केयर क्लिनिक ने नोएडा में नए हिप्पो स्टोर का उद्घाटन किया, जिसमें जेएसएल लाइफस्टाइल स्टेनलेस स्टील के बर्तनों की एक नई लाइन भी प्रदर्शित की गई। जेएसएल किचन एक ऐसा नाम है जो सर्वश्रेष्ठ डिजाइन, बेहतर निर्माण और शानदार शिल्पकारी का उदाहरण भी पेश करता है इस कलेक्शन में खासतौर पर वॅाटरप्रूफ और जंग प्रतिरोधी होने के साथ इस पर दीमक का भी असर नहीं होता है। भारती...

रिलायंस डिजिटल का जान्हवी कपूर ने किया अपनी तरह का पहला स्टोर लॉन्च

Image
◆ साउथ एक्सटेंशन में नया फ्लैगशिप स्टोर ◆ स्टोर इलेक्ट्रॉनिक्स की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ कई अनुभव क्षेत्र प्रदान करता है शब्दवाणी समाचार, रविवार 31 जुलाई 2022, नई दिल्ली। भारत की अग्रणी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स श्रृंखला रिलायंस डिजिटल ने साउथ एक्स-II, नई दिल्ली में एक अनुभवात्मक फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च किया है। चार विशाल मंजिलों में फैले इस स्टोर में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की व्यापक रेंज की पेशकश की गई है, जो ग्राहकों के खरीदारी के अनुभव को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए तैयार की गई व्यक्तिगत सेवाओं की अधिकता के साथ है। अपनी तरह के पहले स्टोर का उद्घाटन रिलायंस डिजिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ब्रायन बडे के साथ भव्य बॉलीवुड दिवा, जान्हवी कपूर ने किया। रिलायंस डिजिटल साउथ एक्स-द्वितीय स्टोर एक तकनीकी स्वर्ग है। इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, ऑडियो, घरेलू उपकरणों आदि के लिए कई अनुभव क्षेत्र हैं। 'व्यक्तिगत तकनीक' के अपने आदर्श वाक्य के अनुरूप, रिलायंस डिजिटल ने स्टोर पर जानकार तकनीकी सलाहकारों और संबंध प्रबंधकों की एक टीम तैनात की है जो समझने में माहिर हैं। उपभोक्ता की जरूरतों और उ...

WSCC ने सिख युवाओं को सिख यूथ हाई फ्लायर अवार्ड 2022

Image
  शब्दवाणी समाचार, रविवार 31 जुलाई 2022 , नई दिल्ली ।  वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स (WSCC) के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ।  परमीत सिंह चड्ढा ने सिख युवाओं को सिख यूथ हाई फ्लायर अवार्ड 2022 प्रदान किया। लेमनाह अवार्ड्स ने वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स (WSCC) के साथ संयुक्त रूप से उच्च उड़ने वाले सिख युवाओं को मान्यता दी।  पुरस्कार समारोह दिल्ली के द प्राइड होटल एरो सिटी में आयोजित किया गया था। इस पुरस्कार के लिए 400 से अधिक नामांकनों पर विचार किया गया और विभिन्न क्षेत्रों से 20 व्यक्तियों का चयन किया गया।  इस सूची में होटल व्यवसायियों, स्वास्थ्य सेवा, प्रौद्योगिकी, लेखक, अचल संपत्ति आदि के क्षेत्र के लोग थे।  राष्ट्र निर्माण में सिखों की अहम भूमिका है और इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए सिख युवाओं को आगे आना चाहिए: डॉ. चड्ढा डॉ चड्ढा ने अपने भाषण में यह भी साझा किया कि डब्ल्यूएससीसी बड़े पैमाने पर हमारे व्यापारिक समुदाय और समाज के भविष्य को आकार देने के लिए उत्प्रेरक बनने का प्रयास करता है।  सिख जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक योगदान दे रहे हैं, चाहे वे कहीं भी...

श्री ब्रह्मपुरी अन्नक्षेत्र आश्रम ट्रस्ट द्वारा निर्माणाधीन कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर पर ज्ञान मंदिर की बैठक

Image
  शब्दवाणी समाचार, रविवार 31 जुलाई 2022 , नई दिल्ली ।  महान तपस्वी श्री चिरंजी पूरी जी महाराज के सानिध्य में चावलो की नगरी कहें जाने वाली तरावड़ी (करनाल) में बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता संस्था के प्रधान श्री राजेश गोयल जी ने की। कार्यक्रम के संयोजक संजय सिंगला, अनिल गुप्ता, नाथी राम गुप्ता (अध्यक्ष, आल इंडिया राइस एक्सपोर्ट एसोसिएशन एवं अध्यक्ष, गोशाला तरावड़ी), रमेश गुप्ता (अध्यक्ष अग्रवाल सभा तरावड़ी), सुशील गुप्ता (महामंत्री, अग्रवाल सभा तरावड़ी), पंकज गोयल (डायरेक्टर, डबल चाबी चावल), राकेश गुप्ता (राघव इंडस्ट्रीज), विजय गोयल (गोयल इंटरनेशनल), किशन चंद सिंघल (जानकी दास राइस मिल), रमेश कुमार (नानू मल मंगत राम) ने महाराज श्री चिरंजी पूरी जी एवं प्रधान श्री राजेश गोयल जी को पटका, शॉल, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी आयोजकों ने संस्था के पदाधिकारियों का भी माला, पटके के साथ स्वागत किया जिनमें सुभाष बिंदल (महामंत्री), देशराज सिंगला (कोषाध्यक्ष), श्री आई सी बंसल (वाइस चेयरमैन), Dr. एन के गोयल (वरिष्ट उपाध्यक्ष), हिमांशु अग्रवाल (वरिष्ट उपाध्यक्ष), सतीश अग्रवाल (उपाध्यक्ष), ह...

डीजी ज्ञानचंद्रा की मूल कैनवास पेंटिंग बैग की अच्छी मांग

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 31 जुलाई 2022 , नई दिल्ली ।  हॅप्पिलो गिफ्ट्स वर्ड एक्सपो 2022 जो 28 से 30 जुलाई 2022 तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित मेले के हाल नम्बर 2 स्टाल नम्बर pee 58 रोमेओजान एंटरप्राइसेस के स्टाल पर डीजी ज्ञानचंद्रा की मूल कैनवास पेंटिंग बैग को मेले में आये दर्शकों एवं खरीदारों ने काफी पसंद कर रहे थे। इस पर जब रोमेओजान एंटरप्राइसेस के मालिक रोमेओजान से डीजी ज्ञानचंद्रा की मूल कैनवास पेंटिंग बैग के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया बैग पर मूल पेंटिंग का कॉन्सेप्ट नया है इसकी अच्छी मांग नजर आ रही है जब संवाददाता ने इसकी बिक्री पर सबाल पूछा तो रोमेओजान ने बताया यह बी2बी है जिसमें हम समान नहीं बेच सकते इसलिए यहां कोई डीजी ज्ञानचंद्रा की कैनवास पेंटिंग बैग नहीं बिका परन्तु यहां आये लोगों ने काफी पसंद किया इसलिए जल्द अच्छी संख्या में डीजी ज्ञानचंद्रा की मूल कैनवास पेंटिंग बैग की अच्छी मांग हो सकती है जैसा की बता दें डीजी ज्ञानचंद्रा की मूल कैनवास पेंटिंग बैग पर हाथ से बनी मूल पेंटिंग है। 

क्या 1984 दंगों में मारे गए लोगों के परिवारों को अब मिल सकेगा न्याय?

Image
◆ 1984 दंगों पर डाक्यूमेंट्री जल्द होगी रिलीज़ शब्दवाणी समाचार, रविवार 31 जुलाई 2022, नई दिल्ली। ग्लोबल मिडास कैपिटल ने प्रेस क्लब ऑफ़ इन्डिया दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया l प्रेस कांफ्रेंस का उद्देश्य मिडास प्रोडक्शन हाउस द्वारा 1984 के सिक्ख नरसंहार और उसके बाद इन दंगों से आहत हुए परिवारों की दुर्दशा को दर्शाती डाक्यूमेंट्री फिल्म के विषय में आम जनता के संज्ञान में लाना और इसका ट्रेलर रिलीज़ करना हैl प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से सरदार इंदर प्रीत सिंह फाउंडर ग्लोबल मिडास कैपिटल  ने मीडिया को संबोधित किया और मिडिया के सवालों के जवाब भी दिएl  इस बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनके प्रोडक्शन हाउस ने 1984 में सिक्खों के नरसिंहार के विषय में एक डाक्यूमेंट्री बनाई हैl इस डाक्यूमेंट्री को बनाने का कारण है आम जनता के सामने 1984 के दंगों से आहत हुए परिवारों की हालत दिखानाl उन्होंने कहा कि आज से 38 साल पहले हुए इस नरसंहार के शिकार हुए परिवारों के हाल पूछने वाला कोई नहीं हैl सरकारी स्तर पर यह बताया जाता है कि जो लोग इन दंगों में मारे गए थे उनके परिवारों का पुनर्स्थापन...

हर किसी के लिए देखने लायक फिल्म है ए होली कॉन्सपिरेसी

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 31 जुलाई 2022 , नई दिल्ली ।  कुछ फिल्में अपनी खास कहानी को लेकर निर्माण के दौर से चर्चा में आ जाती हैं और रिलीज होने से पहले ही फिल्म समारोहों में वाहवाही बटोर लेती हैं। ऐसी ही फिल्म है ‘ए होली कॉन्सपिरेसी’, जिसे विभिन्न प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में व्यापक प्रशंसा हासिल हो रही है। प्रसिद्ध अमेरिकी नाटक ‘इनहेरिट द विंड’ के आधार पर बनी ‘ए होली कॉन्सपिरेसी’ का निर्देशन साइबल मित्रा ने किया है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि ‘ए होली कॉन्सपिरेसी’ हर आयु वर्ग के दर्शकों के देखने योग्य फिल्म है। ए होली कॉन्सपिरेसी में दिखाया गया है कि विज्ञान के एक शिक्षक को इसलिए गिरफ्तार कर उस पर मुकदमा चलाया गया, क्योंकि उसने छोटे शहर के स्कूल में विज्ञान पढ़ाते वक्त धर्म की भूमिका का उल्लेख नहीं किया। अदालत में चलने वाले मुकदमे के इर्द-गिर्द बुनी गई कहानी में नसीरुद्दीन शाह और सौमित्र चटर्जी वकीलों की भूमिका में हैं। यह फिल्म इस बहस के इर्द-गिर्द है कि क्या महत्वपूर्ण है- धर्म या विज्ञान? यानी, यह फिल्म एक परीक्षण भी है जो विज्ञान बनाम धर्म के महत्व और आवश्यकता पर सवाल उठा...

डॉ.एस द लेजेंड के कलाकार कपिल शर्मा शो में नजर आये

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 31 जुलाई 2022, नई दिल्ली। उर्वशी रौतेला, रराइ लक्समी, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा,राजीव ठाकुर,गुरप्रीत कौर चढ़ा, शिबानी कश्यप, प्रशांत वीरेंदर शर्मा जी की उपस्थिति देखी गयी। डॉ.एस द लेजेंड अभिनेता लेजेंड सरवनन की यह डेब्यू फिल्म है। जिस मैं शॉपिंग स्टोर के मालिक का किरदार निभा रहे है। इस फिल्म का ट्रेलर काफी अद्भुत है यह अभी तक के फिल्मो से काफी हट कर इसे बनायी गयी है। ट्रेलर लॉंच मैं कपिल शर्मा शो की टीम से कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, और राजीव ठाकुर, ने शाम को ओर भी रंगलिन बना दिया। इस मे अभिनेता लेजेंड सरवनन के साथ नज़र आएंगे - उर्वशी रौतेला, गीतिका, पुगाज़, स्वर्गीय विवेक, योगी बाबू,वामसी कृष्ण विजयाकुमार, प्रभु, नासिर,सुमन,थम्बी रमैया, रोबो शंकर, मायिलसामी, हरीश पारदी, मुनिकांत, मंसूर अली खान, राहुल देव, लिविंगस्टन,वामसी कृष्णा, सिंगमपुली, लोलू सबा मनोहर, अमुथवनन, केपीवाई योगी, सेल मुरुगन, लठा, सचू,पूर्णिमा भाग्यराज, देवदर्शिनी, आईरा, दीपा शंकर, मास्टर अश्वनाथ और भी कही नज़र आएंगे। अपनी बेहद खुशी जताते हुए लेजेंड सरवनन कहते है डॉ.एस.द लेजेंड यह मेरे लिए बहुत खास ह...

मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने पर जोर देता है मारीवाला हेल्थ इनिशिएटिव

Image
◆ क्वीर अफर्मेटिव काउंसिलिंग प्रैक्टिस - एक किताब जो मानसिक स्वास्थ्य परामर्श में एक क्वीर व्यक्ति का दृष्टिकोण शामिल करने का रोडमैप पेश करती है ◆ LGBTQIA+ लोग जिस खास तरह के तनाव का सामना करते हैं, मारीवाला हेल्थ इनिशिएटिव की यह रिसोर्स बुक उनके कारणों पर प्रकाश डालती है शब्दवाणी समाचार, रविवार 31 जुलाई 2022, मुंबई। मारीवाला हेल्थ इनिशिएटिव (एमएचआई) की स्थापना श्री हर्ष मारीवाला द्वारा की गई है। यह उनकी ओर से एक व्यक्तिगत परोपकारी पहल है। यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक खास दृष्टिकोण की वकालत करने, क्षमता निर्माण करने और अनुदान जुटाने वाला संगठन है। एमएचआई हाशिये पर स्थित लोगों और समुदायों के लिए मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने पर जोर देता है। सभी को साथ लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, एमएचआई ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े पेशेवरों के लिए एक रिसोर्स बुक, क्वीर अफर्मेटिव काउंसिलिंग प्रैक्टिस (क्यूएसीपी) पेश की है। इस पुस्तक का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े पेशेवरों को LGBTQIA+ व्यक्ति जिन खास तरह के तनावों का सामना करते हैं, उनकी पहचान करना और ऐसे तनावों पर काबू पान...

फिल्म समीक्षा : विक्रांत रोना

Image
  शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 29 जुलाई 2022 ,  (फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन)  नई दिल्ली ।  फिल्म विक्रांत रोणा उस जमाने की काल्पनिक कहानी है जब देश में इतनी तरक्की नहीं हुई थी। जंगलों की बस्तियों के आसपास आदिवासियों का डेरा था। मोबाइल और टेलीविजन से दूर बच्चे समूह में बैठकर एक दूसरे को फंतासी कहानियां सुनाते थे। फिल्म विक्रांत रोणा की कहानी एक पुलिस इंस्पेक्टर की है जो अपनी लापता बीवी और बच्चे की तलाश में घने जंगलों में बसे एक गांव में आता है और वहां लगातार हो रही बच्चों के अपहरण और हत्याओं की गुत्थी सुलझाने का प्रयास करता है। फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में सुदीप, निरूप भंडारी, नीता अशोक, जैकलीन फर्नांडीस, रविशंकर गौडा, मधुसूदन राव, वज्रधीर जैन, बेबी संहिता, इत्यादि लेखक अनूप भंडारी, निर्देशक अनूप भंडारी नजर आएंगे। फिल्म विक्रांत रोना 28 जुलाई को 3D में पूरी दुनिया में एक साथ प्रदर्शित हो रही है। फिल्म बड़े बजट की है इस फिल्म को  मैं  5 में से 4 नम्बर देती हूँ। 

फिल्म समीक्षा : ए होली कॉन्सपिरेसी

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 28 जुलाई 2022 ,  (फिल्म समीक्षक रेहाना परवीन)  नई दिल्ली ।  फिल्म ए होली कॉन्सपिरेसी एक ईसाई मिशनरी स्कूल में एक विज्ञान शिक्षक को निलंबित कर दिया गया और कैद कर लिया गया क्योंकि उसने डार्विनियन इवोल्यूशन से पहले बाइबिल की उत्पत्ति को पढ़ाने से इनकार कर दिया था। दो दिग्गजों के रूप में, रेवरेंड बसंत कुमार चटर्जी और एंटोन डी सूजा, मुकदमे के लिए अदालत में एक-दूसरे का सामना करते हैं, एक हिंदू कट्टरपंथी राजनेता अपने लाभ के लिए इस मुद्दे का उपयोग करता है। फिल्म में मुख्य भूमिका नसीरुद्दीन शाह, सौमित्र चट्टोपाध्याय, अनशुआ मजूमदार निभा रहे हैं और फिल्म का निर्देशन सैबल मित्र ने किया है। फिल्म में राजनितिक लोग कैसे भगवान बनते हैं और अपने हिट में क्या कर सकते है अच्छी तरह से दिखाया है है फिल्म में एक साथ बंगाला, अंगरेजी और हिंदी में होने के कारण शायद दर्शकों को कम पसंद आये। फिर भी में फिल्म के आधार पर पांच में से चार नम्बर देती हूँ। 

कृपाशंकर पटेल अर्जुन अवॉर्डी होंगे पीएसएल लेजेंड्स ऑफ स्पोर्ट्स अवॉर्ड चयन कमेटी के अध्यक्ष

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 28 जुलाई 2022 , नई दिल्ली ।  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिन भी महानुभवों ने खेल जगत में अनुकरणीय योगदान दिया है उनको देश के जाने माने खेल प्लेटफॉर्म  प्रो स्पोर्ट्स लीग के द्वारा स्पोर्टस डे  के अवसर पर लेजेंड्स ऑफ स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2022 से सम्मानित किया जाएगा  यह अवॉर्ड समारोह दिनांक 28 अगस्त 22 को कांस्टीट्यूशन क्लब रफी मार्ग नई दिल्ली में आयोजित होगा, इस अवॉर्ड समारोह अवार्डियो के लिए चयन के लिए एक कमेटीगठित हुई है जिसमे अध्यक्ष के पद पर दंगल फिल्म में आमिर खान के कुश्ती कोच, अर्जुन पुरस्कार विजेता, श्री कृपाशंकर बेनीवाल  वाइस प्रेसिडेंट मोहित भीम पहलवान, सचिव श्री नदीम पहलवान,  कार्यकारी सदस्य के रूप में कृष्ण सिंह, श्याम सिंह, आशीष कुमार जी  कार्यरत होंगे, कमेटी ने अवॉर्ड कैटेगरी में   बेस्ट कोच, बेस्ट खिलाड़ी, बेस्ट स्पोर्टस मीडिया, बेस्ट खेल परमोटर आदि रखे हैं नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 18 अगस्त है नॉमिनेशन बिल्कुल फ्री है इच्छुक कैंडिडेट  से निवेदन है की अपना बायो डाटा कमेटी के ऑफिशियल नम्बर 7844823823 पर ...