खंड 90C1 के सदस्यों को जनसभा संसद सदस्य्ता से किया मनोनीत

 

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 6 जून 2022, नई दिल्ली। शब्दवाणी समाचार (हिंदी दैनिक) के स्थाई पाठकों की संस्था शब्दवाणी समाचार पाठक संघ द्वारा संचालित भारतीय मतदाताओं का अपना जनसभा संसद जो भारतीय संविधान के अनुसार सर्वोच्च संस्था है। उसका जिला ग़ाज़ियाबाद के खंड 90C1 के 11 सदस्यों को बीती रात ग़ाज़ियाबाद प्रमुख श्री शाहिद हुसैन, खंड 82C1 के अध्यक्ष श्री फिरोज खान और खंड 34C1 के अध्यक्ष मोहम्मद हसीन की उपस्तिथि में खंड 90C1 के के सदस्य श्री हाजी रिज़वान अली, श्री सुखवीर कुमार, श्री सिराजुद्दीन, श्री रियाजुद्दीन, श्री अब्दुल अजीज, श्री अब्दुल खलील, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद शकील, इत्यादि को जनसभा संसद सदस्य्ता से मनोनीत किया।

ग़ाज़ियाबाद प्रमुख श्री शहीद हुसैन ने मीडिया को बताया जनसभा संसद भारतीय संविधान अनुसार इसलिए सर्वोच्च है इस संस्था ने भारतीय मतदाताओं को संगठित होने के लिए एक मंच प्रदान किया है।  ताकि अब मतदाताओं को क्या चाहिए वो सोचे और अपने जनप्रतिनिधि को बताये। वर्तमान समय में कुछ मुट्ठी भर लोग ही पुरे देश के लिए अपने हिसाब से निर्णय लेते है। जबकि देश की जनता को क्या चाहिए वो खुद निर्णय ले। 

शब्दवाणी समाचार के सम्पादक और जनसभा के पथ प्रदर्शक मोहम्मद जोशी ने कहा जनसभा संसद की शक्ति का अनुमान आप खुद लगा सकते है। जनसभा संसद का हर खंड दो हजार की आबादी पर एक खंड होता है और प्रत्येक खंड में ग्यारह सदस्य होते हैं। सभी सदस्य सप्ताह में कम से कम एक बार अपने जनसभा संसद में बैठकर वर्तमान राजनिति सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हैं। उसी प्रकार से सभी सदस्य अपने क्षेत्र के अन्य दस लोगों को भी लेकर वर्तमान राजनिति सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हैं। इस प्रकार से सभी एक सो दस सदस्य वर्तमान राजनिति सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए सहमति बनाते हैं। जब दो हजार की आबादी में एक सो दस सदस्य आपसी सहमति बनाते हुए एक दिशा में चलते हैं तो यह एक सो दस लोग नहीं अगर प्रत्येक पर दस वोट मान लें तो यह ग्यारह सो वोट हां जाएगा और जहां पर इतने वोट होंगे तो जनप्रतिनिधि किसी पार्टी या मुट्ठी भर लोगों का नहीं अपने वोटरों का हो जाएगा। उस दिन पार्टी घोषणा पत्र नहीं क्षेत्रीय मतदाता अपना घोषणा पत्र जारी करेगा। मोहम्मद जोशी ने आगे बताया जनसभा संसद का और विस्तार किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी