कमल हासन की विक्रम हिटलिस्ट अभी से हिट

 

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 30 मई 2022, नई दिल्ली। सुपरस्टार कमल हासन आगामी एक्शन थ्रिलर 'विक्रम हिटलिस्ट' के प्रचार में जी—जान से जुटे हैं। प्रचार के सिलसिले में ही पिछले दिनों 'विक्रम हिटलिस्ट' के निर्माताओं ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का दौरा किया और पीवीआर सिनेमा में प्रशंसकों और मीडिया के साथ बातचीत की, जिसे 'विक्रम पीवीआर हिटलिस्ट' के रूप में भी रीब्रांड किया गया था। कमल हासन अभिनीत फिल्म 'विक्रम हिटलिस्ट' की चर्चा तभी से हो रही है जब इसके निर्माण की घोषणा ही गई थी, लेकिन जब फिल्म बन गई तो आज यह रिलीज से पहले से ही सभी की जुबां पर चढ़ गई है। 'विक्रम हिटलिस्ट' टीम अपनी फिल्म के प्रचार के क्रम में दिल्ली, कोचीन, मुंबई और देश के अन्य शहरों में घूम रही है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज की तारीख करीब आ रही है, वैसे-वैसे फिल्म को लेकर लोगों की जिज्ञासा और उत्साह का स्तर भी ऊंचा होता जा रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उत्तर भारतीय और दक्षिण भारतीय फिल्मों में क्षेत्रीयता के अंतर के बारे में पूछने पर कमल हासन ने बताया, "मैं उत्तर या दक्षिण भारतीय इंसान नहीं, बल्कि एक भारतीय नागरिक हूं और हमारे लिए केवल यही सच मायने भी रखता है।' फिल्म के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, 'एक्शन फिल्मों की शूटिंग के दौरान अत्यधिक सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।' हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट मिला है और यह 3 जून को दर्शकों को रोमांचित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कमल हासन और आर. महेंद्रन द्वारा निर्मित ए राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म की लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर'विक्रम हिटलिस्ट' 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी