प्रशासन के कारण ग्राम गोखरही मे मरी हुई गाय का अपमान

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 17 मई 2022, (रिपोर्ट प्रत्यूष वर्मा) बाँदा। ग्राम गोखरही मे पिछले तीन दिनो से गाय मरी पडी है। गाय के मरने से उस गाय के अपमान के साथ-साथ वहां पर बदबू भी फेल रही है। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान सहित संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों से भी कर दिया गया है परन्तु खबर लिखे जाने तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। 

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी