कैपिटलैंड ने इंटरनेशनल टेक पार्क गुड़गांव में ग्रीन और स्मार्ट मोबिलिटी प्रस्तुत किया
◆ सिंगापुर सरकार में राष्ट्रीय विकास के लिए राज्यमंत्री, मि. तैन कियत हाउ ने स्मार्ट मोबिलिटी सेवाओं का उद्घाटन किया
शब्दवाणी समाचार वीरवार 28 अप्रैल 2022, गुड़गांव। कैपिटलैंड इन्वेस्टमेंट इंडिया ने सिंगापुर स्थित स्मार्ट मोबिलिटी कंपनी, रशआउल के साथ गठबंधन किया है, जिसके तहत इंटरनेशनल टेक पार्क गुड़गांव (आईटीपीजी) में ग्रीन ट्रांसपोर्ट समाधान प्रदान किए जाएंगे। रशआउल के प्रोप्रायटरी एआई-पॉवर्ड ऐप, ‘रशट्रेल’ द्वारा गुड़गांव में आईटीपीजी में काम करने वाले कर्मचारी आईटीपीजी से तीन नजदीकी मेट्रो स्टेशंस के लिए तत्काल ई-टैक्सी या ई-रिक्शा बुला सकेंगे। इस स्मार्ट मोबिलिटी सेवा का उद्घाटन सिंगापुर सरकार में राष्ट्रीय विकास, सूचना व संचार के लिए राज्यमंत्री, श्री तैन कियत हाउ द्वारा आईटीपीजी में किया गया। उद्घाटन के अवसर पर भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त श्री सिमॉन वॉन्ग; श्री गौरी शंकर नागभूषणम, सीईओ, इंडिया बिज़नेस पार्क्स, कैपिटलैंड इन्वेस्टमेंट एवं सिंगापुर और भारत के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
श्री गौरी शंकर नागभूषणम, सीईओ, इंडिया बिज़नेस पार्क्स, कैपिटलैंड इन्वेस्टमेंट ने कहा, ‘‘हम अपने टीनेंट्स और कर्मचारियों की सुविधा व सहूलियत बढ़ाने के लिए निरंतर अभिनव डिजिटल एवं टेक्नॉलॉजिकल समाधान खोज रहे हैं। अब ज्यादा संख्या में कर्मचारी ऑफिस आकर काम कर रहे हैं, इसलिए हमें विश्वास है कि यह स्मार्ट और ईकोफ्रेंडली मोबिलिटी समाधान आईटीपीजी से नजदीकी मेट्रो स्टेशंस के लिए सुरक्षित और सुगम परिवहन प्रदान करेगा तथा विभिन्न वर्क शिफ्ट्स के लिए सेवाएं देगा। हमें खुशी है कि हमें समान सोच वाले साझेदारों, जैसे रशआउल के साथ काम करने का अवसर मिला, जो हमारे टीनेंट्स और पार्क कर्मचारियों की सुविधा के लिए सतत समाधान प्रस्तुत करने के कैपिटलैंड के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करेंगे। रशट्रेल ऐप के द्वारा, आईटीपीजी के कर्मचारी सब्सक्रिप्शन लेकर 30 मिनट से 1 माह पहले तक अपन राईड बुक कर सकेंगे। जब यात्री राईड बुक करेंगे, तो एआई पॉवर्ड ऐप विशेष मार्ग पर यात्रियों को पूल करेगा, ताकि लागत और वाहन का ऑप्टिमाईज़ेशन होकर ऑन द स्पॉट वाहन भेजा जा सके।
इंटरनेशनल टेक पार्क गुड़गांव
इंटरनेशनल टेक पार्क गुड़गांव (आईटीपीजी) एक प्रीमियम आईटी स्पेशल इकॉनॉमिक ज़ोन (एसईजैड) है, जिसे कैपिटलैंड ने विकसित किया है। 60 एकड़ में फैले, आईटीपीजी में 8 मिलियन वर्गफीट ऑफिस स्पेस विकसित करने की क्षमता है, जो आईटी/आईटीज़ उद्योग को वित्तीय सेवाओं, शोध एवं विकास, एनालिटिक्स तथा बीपीओ, केपीओ, और अन्य हाई-टेक एवं आरएंडडी कंपनियों में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए सेवाएं दे सके। गुड़गांव के ग्रोथ कॉरिडोर, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, सेक्टर 59 के पास स्थित आईटीपीजी का विकास एक ग्रीन कैंपस के रूप में हुआ है, जो बेहतरीन लैंडस्केप और हरा-भरा वातावरण प्रदान करता है।
इसके पहले दो ब्लॉक लीज़ पर ले लिए गए हैं और कार्यशील हैं, और हाल ही में पूरा किया गया ब्लॉक 3 लगभग 740,000 वर्गफीट का लीज़ेबल क्षेत्र प्रस्तुत करेगा, जो ऑक्युपैंसी के लिए तैयार है। इसे यू.एस. ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल और वैल के लिए प्रि-सर्टिफिकेशन द्वारा प्रि-सर्टिफाईड लीडरशिप इन एनर्जी एंड एनवायरनमेंटल डिज़ाईन (लीड) प्लेटिनम रेटिंग प्राप्त हुई है। आईटीपीजी ने पर्यावरण के लिए अनेक मित्रवत फीचर्स क्रियान्वित किए हैं, जिनमें ऑप्टिमल एनर्जी एवं वॉटर कंज़ंप्शन सुनिश्चित करने के लिए एक रियल-टाईम मॉनिटरिंग सिस्टम तथा एक प्रभावशाली एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम की तैनाती शामिल है। पार्क में एक 300 सीटर फुली फर्निश्ड इन्क्यूबेशन सेंटर, विशाल फूड कोर्ट और सुविधाएं, जैसे प्रभावशाली सिक्योरिटी सिस्टम, पर्याप्त पार्किंग, चाईल्डकेयर सेंटर, फिटनेस सेंटर, मेडिकल अटैंडेंट, एवं डॉक्टर ऑन कॉल, स्पोर्ट्स ग्राउंड, ओपन-एयर एक्सरसाईज़ ट्रैक्स, और नजदीकी मेट्रो स्टेशंस के लिए स्मार्ट पिक-अप एवं ड्रॉप-ऑफ सेवाएं शामिल हैं।
Comments