रैपिडो ने दिल्‍ली एनसीआर में अपने ऑटो कैप्‍टन्‍स की प्रशंसा किया

 

◆ आर एंड आर इवेंट का आयोजन किया 

◆ भारत के प्रमुख ऑटो सर्विस प्‍लेटफॉर्म ने 100 कैप्‍टन्‍स को उनके समर्पण और शानदार सेवा के लिये पुरस्‍कृत करने की योजना बनाई

शब्दवाणी समाचार बुधवार 27 अप्रैल 2022, नई दिल्ली। अपने कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करना भी अपने आप में एक प्रशंसनीय काम है। ऐसा करते हुए, भारत की प्रमुख बाइक-टैक्‍सी एवं ऑटो सर्विस रैपिडो ने हाल ही में दिल्‍ली एनसीआर में स्थित अपने कार्यालय में एक रिवार्ड्स एंड रिकॉग्निशन (आर एंड आर) इवेंट का आयोजन किया। इस इवेंट में कंपनी के 300 ऑटो  कैप्‍टन्‍स (कप्‍तान) ने शिरकत की, जिनमें से 100 कैप्‍टन्‍स को उपहार और कुल मिलाकर 5 लाख रुपये की धनराशि र्इनाम में दी गई। यह राशि उनके द्वारा पूरी की गईं राइड्स पर आधारित थी। इसके अलावा, विजेताओं ने मोबाइल फोन, एयर कूलर, पोर्टेबल पंखे भी प्राप्‍त किए। ये उपहार अपने काम को अच्‍छी तरह संपन्‍न करने के लिये उनके अटूट समर्पण के लिये दिये गये थे।

रैपिडो बढ़ते प्रतिस्‍पर्द्धी डिफरेंशिएटर के तौर पर अपने ड्राइवरों को श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ सहयोग देने के लिये प्रतिबद्ध है। स्‍थानीय परिचालन को और भी सहयोग देने के लिये अपने आप में अनूठा “कैप्‍टन वेलफेयर फंड’’ लॉन्‍च किया गया है, जिसमें कैप्‍टन के बच्‍चों की पढ़ाई का खर्च शामिल है, ताकि उनके परिवारों को आर्थिक सहयोग मिल सके। इसके लिये इवेंट में चुनिंदा कैप्‍टन्‍स को 4 चेक दिये गये, ताकि उनके बच्‍चों को अतिरिक्‍त आर्थिक सहायता मिल सके। रैपिडो अपने कैप्‍टन की हर राइड पर ‘कैप्‍टन वेलफेयर फंड’ में कुछ धनराशि डालेगा। यह फंड कैप्‍टन की निजी जरूरतों को कवर करता है। 

इस इवेंट के बारे में रैपिडो के सह-संस्‍थापक अरविंद सांका ने कहा, “यह इवेंट हमारे उन ड्राइवर-पार्टनर्स की प्रतिबद्धता और गुणवत्‍ता की प्रशंसा करने का एक सच्‍चा तरीका है, जो हमारी सफलता की गाथा का महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा हैं। खासकर अनिश्चितता के समय में ऐसा माहौल बनाना, जिसमें कर्मचारी अपनी क्षमता को अधिकतम बनाने के लिये सशक्‍त हों, निश्चित रूप से महत्‍वपूर्ण है। हमें ऐसी पहल शुरू करने पर गर्व है, जो न केवल हमारे कैप्‍टन्‍स का मनोबल बढ़ाएगी, बल्कि उन्‍हें हमारे साथ रखने की दर भी सुधारेगी। हमेशा की तरह हम उनकी खुशी और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिये बढ़-चढ़कर काम करेंगे और हर कदम में उन्‍हें सहयोग प्रदान करेंगे।

रैपिडो के लिये अपने ग्राहकों और कैप्‍टन्‍स की सुरक्षा सबसे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है। कंपनी लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए है और सक्रिय रूप से जरूरी उपाय कर रही है। महामारी के प्रभाव को कम करने और नवाचार के लिये अपनी तकनीकी क्षमताओं का इस्‍तेमाल करने के अलावा, कंपनी ने अपने राइडर्स और कैप्‍टन्‍स की सुरक्षा के लिये ‘सेपरेटर शीट्स’ भी पेश की थीं। अच्‍छी गुणवत्‍ता की स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा को ज्‍यादा सुलभ बनाने के लिये रैपिडो ने अपने कैप्‍टन्‍स और उनके परिवारों के लिये मेडिकल बीमा की पेशकश भी की थी। इसके अलावा, कंपनी ने कठोर लॉकडाउन के दौरान सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सफल परिचालन किया है और हर किसी को सुरक्षित रखा है। रैपिडो ने अपने कैप्‍टन्‍स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये विभिन्‍न शहरों में मुफ्त टीकाकरण के अभियान भी चलाये थे।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी