मजदूर दिवस की पूर्व संध्या पर बीएल इंटरनेशनल कम्पनी पर होगी बड़ी मजदूर किसान महापंचायत

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 29 अप्रैल 2022, गौतम बुध नगर।बी.एल.इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर- 38, जी, उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा के कम्पनी प्रबंधकों द्वारा गैरकानूनी तरीके से कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के विरोध में 28  अप्रैल 2022 को 14 वें दिन भी सीटू के बैनर तले कर्मचारियों का कम्पनी के गेट पर धरना प्रर्दशन जारी है। उप श्रम आयुक्त श्रीमती वंदना गुप्ता ने कम्पनी पर पहुंचकर दोनों पक्षों में वार्ता कराकर समझौता कराने का प्रयास किया लेकिन देर शाम तक घंटों चली वार्ता मे बी एल कम्पनी के प्रबंधकों की हठधर्मिता के चलते समझौता नहीं हो सका। नाराज श्रमिकों ने आंदोलन को तेज करने की घोषणा किया। सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि आंदोलन की रणनीति तय करने के लिए मई दिवस की पूर्व संध्या पर 30 अप्रैल 2022 को शाम 4:00 बजे कम्पनी के समक्ष धरना स्थल पर बड़ी सभा आयोजित की जाएगी जिसे सीटू के राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर के नेताओं के साथ-साथ जनपद के विभिन्न मजदूर यूनियनों व किसान संगठनों के नेतागण संबोधित करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी