संकटमोचन बालाजी धाम में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती
शब्दवाणी समाचार, रविवार 17 अप्रैल 2022, गौतम बुध नगर। शनिवार को नंगली बाजिदपुर गांव के पुश्तापर सेक्टर 135 स्थित सिद्धपीठ संकटमोचन बालाजी धाम में श्री हनुमान जी की जयंती महंत मुकेशानंद महाराज जी के सानिध्य में धूमधाम से मनाई गई। शुक्रवार से मंदिर परिसर में अखंड पाठ का आयोजन किया गया जिसका विराम शनिवार को हुआ। सुबह 9 बजे से हवन यज्ञ शुरू हुआ जिसमें विद्वान ब्राम्हणों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच सभी देवी देवताओं को आहुतियां अर्पित की गईं। हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर परिसर को गुब्बारों से सजाया गया था। हनुमान जी की आरती के उपरांत उन्हें छप्पन भोग लगाया गया । इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो कि देर शाम तक अनवरत जारी रहा । भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर महंत मुकेशानंद महाराज ने कहा कि हनुमान जी भक्ति की पराकाष्ठा है। अतुलित बल है ,परम् ज्ञानी हैं , भगवान राम के परम भक्त हैं लेकिन अभिमान नहीं है। जो भी भक्त यहां आकर हनुमान जी के दर्शन और पूजन करता है उसके सारे कष्टों का निवारण हो जाता है और उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। इस अवसर पर महंत रामदास जी महाराज, महंत भोला गिरी, राघवेंद्र दुबे, बबलू चौहान, मनोज गोयल, सुरेंद्र चौहान सहित तमाम भक्त मौजूद रहे।
Comments