सार्वजनिक एवं कार्य स्थलों पर महिलाओं की रक्षा और सुरक्षा पर राष्ट्रीय सम्मेलन

 

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 7 मार्च 2022, नई दिल्ली। पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो, पुलिस से संबंधित मामलों पर अनुसंधान करने, पुलिस में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग को बढ़ावा देने, प्रशिक्षण नीतियों का निरूपण और समन्वय करने, फोरेंसिक विज्ञान के विकास को बढ़ावा देने और गृह मंत्रालय को पुलिस के कार्यों एवं परिचालन मामलों में परामर्श देने जैसे महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। ब्यूरो अपने प्रभागों और उत्कृष्टता केंद्रों के माध्यम से महिलाओं एवं बच्चों की रक्षा और सुरक्षा से संबंधित मामलों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। ब्यूरो 08मार्च, 2022 को सार्वजनिक एवं कार्य स्थलों पर महिलाओं की रक्षा और सुरक्षा विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करके अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है। सम्मेलन में राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस, CAPFs और CPOs की महिला अधिकारी भाग ले रही हैं। इस सम्मेलन में लगभग 200 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है।

सम्मेलन का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाना और पुलिस में महिलाओं की स्थिति और भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श करना है। इस सम्मेलन का एक उद्देश्य सार्वजनिक एवं कार्यस्थलों पर महिलाओं को एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने पर विचार-विमर्श करना भी है। उद्घाटन और समापन सत्र सहित कुल 05 पांच सत्रों में सम्मेलनों की योजना बनाई गई है। सम्मेलन का उद्घाटन माननीय केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानीद्वारा किया जाएगा। सत्र को महानिदेशक, BPR&D श्री बालाजी श्रीवास्तव, और निदेशक, राष्ट्रीय पुलिस मिशन श्री तजेंद्र सिंह लूथरा भी संबोधित करेंगे।

सम्मेलन का पहला सत्र Women in Police-The Way Forward विषय पर होगा और जिसका संचालन संयुक्त निदेशक, सीबीआई श्री मतीसंपत मीणा, आईपीएस द्वारा किया जाएगा। दूसरा सत्र Safety and Secuirty of Women and Public Places विषय पर होगा और जिसका संचालन डीआईजी, एन आई एसु श्री केबी वंदना, आईपीएस द्वारा किया जाएगा और तीसरा सत्र Safety and Security of Women at Workplace विषयपर होगा जिसका संचालन निदेशक एसीबी तेलंगाना सुश्री शिखा गोयल आईपीएस द्वारा किया जाएगा श्री माननीय केंद्रीय गृह सचिव श्री अजय कुमार भल्ला समापन सत्र के मुख्य अतिथि होंगे। महानिदेशक, BPR&डी श्री बाला जी श्रीवास्तव स्वागत भाषण देंगे और निदेशक राष्ट्रीय पुलिस मिशन श्री तजेंद्र सिंह लूथरा इस सम्मेलन का सार प्रस्तुत करेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी