एएमओ इलेक्ट्रिक बाइक्स ने इलेक्ट्रिक स्कूटर जॉन्टी प्लस लॉन्च

◆ 120 किलोमीटर से ज्यादा की औसत रेंज; 100% चार्ज होने में केवल चार घंटे लगते हैं 

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 9 फरवरी  2022, मुंबई। भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्राण्ड एएमओ इलेक्ट्रिक बाइक्स ने अपने नये इलेक्ट्रिक स्कूटर/बाइक जॉन्टी प्लस का अनावरण किया है। यह पेशकश भारत में भरोसेमंद, स्थायित्वपूर्ण और किफायती ई-मोबिलिटी सॉल्यूशंस देने की दिशा में एएमओ इलेक्ट्रिक बाइक्स का एक अन्य महत्वपूर्ण कदम है।

एर्गोनॉमिक डिजाइन, स्टाइल और किरदार के परफेक्ट मेल से तैयार जॉन्टी प्लस एक 60 वी/40 एएच एडवांस्ड लीथियम बैटरी से पावर्ड है। इसका हाई रन डिस्टेन्स ग्राहकों को शहरी एडवेंचर्स की खोज के लिये प्रोत्साहित करता है। इस ई-बाइक में एक हाई-परफॉर्मेंस मोटर, क्रूज कंट्रोल स्विच, इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम (ईएबीएस), एंटी-थेफ्ट अलार्म, और सटीक डिटेल्स वाला एक मजबूत चेसिस है। अन्य फीचर्स में एक टेलीस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, साइड स्टैण्ड सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट डिस्क ब्रेक, डीआरएल लाइट्स और एक इंजन किल स्विच शामिल हैं।

जॉन्टी प्लस 120 से ज्यादा किलोमीटर की औसत रेंज देती है। इसमें एक ब्रशलेस डीसी मोटर है, जो तेजी से चार्ज होती है और फुल चार्ज होने में अधिकतम 4 घंटे लेती है। बेहतर सुरक्षा और स्टाइल के कारण दूसरों से अलग जॉन्टी प्लस में एक मोबाइल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी है। इसमें फिक्स्ड और पोर्टेबल बैटरी पैक का विकल्प होगा।नई लॉन्च हुई यह ई-बाइक तीन साल की वारंटी के साथ आती है और पाँच कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध है: रेड-ब्लैक, ग्रे-ब्लैक, ब्लू-ब्लैक, व्हाइट-ब्लैक और येलो-ब्लैक। यह इलेक्ट्रिक बाइक स्टाइल, परफॉर्मेंस और सुरक्षा का परफेक्ट मेल है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,10,460/- रूपये है।

एएमओ इलेक्ट्रिक बाइक्स के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर सुशांत कुमार ने कहा, “हम भारत के ऑटोमोटिव मार्केट में तकनीकी रूप से उन्नत अपनी जॉन्टी प्लस को पेश करते हुए बहुत खुश हैं। हमारी इन-हाउस शोध एवं विकास टीम द्वारा परिकल्पित और डिजाइन की गईं यह इको-फ्रैंडली बाइक्स श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ईवी मोबिलिटी सॉल्यूशंस और सर्विस प्रदान करने के हमारे ब्राण्ड के वादे का प्रमाण हैं। अपने स्टाइलिश डिजाइन, डिजिटल डिस्प्ले, श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सिक्योरिटी फीचर्स, ऑप्टिमम स्पीड और अधिकतम रेंज के साथ जॉन्टी+ आला दर्जे की इलेक्ट्रिक बाइक्स की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिये एक परफेक्ट पैकेज है।” इसे 140 डीलरशिप्स पर बिक्री के लिये 15 फरवरी 2022 से उपलब्ध कराया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया