पर्सनलाइज्‍ड ऐप ऑकीपॉकी ने बच्‍चों के लिये फोनेटिक्‍स एआई सॉल्‍यूशन किया लॉन्‍च

◆ इंग्लिश के लिये भारत के पहला पर्सनलाइज्‍ड ऐप

◆ फोनेटिक फीचर्स को जोड़कर यह ब्राण्‍ड सीखने का रोमांचक अनुभव सुनिश्चित करने के साथ ही स्‍टूडेंट्स के लिये पढ़ाई के परिणामों को बेहतर बनाना चाहता

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 22 फरवरी  2022, नई दिल्ली। अंग्रेजी हालांकि सबसे ज्‍यादा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है, लेकिन इसमें निपुणता पाना कठिन माना जाता है। इसमें कई ऐसे शब्‍द हैं, जिनकी स्‍पेलिंग एक है, लेकिन मायने पूरी तरह से अलग हैं। चूंकि दुनिया में ज्‍यादातर बच्‍चों को अंग्रेजी पढ़ाई जाती है, इसलिये उन्‍हें सही पढ़ने और उच्‍चारण के लिये अक्षर और ध्‍वनि का सम्‍बंध समझना ही चाहिये। यह समझते हुए, भारत के अग्रणी इंग्लिश लर्निंग ऐप ऑकीपॉकी ने एक फोनेटिक्‍स फीचर पेश किया है, जो बच्‍चों द्वारा भाषा को सीखने का तरीका बदलेगा। फोनेटिक्‍स सीखने से ज्ञात और आकस्मिक, दोनों ध्‍वनियों को पहचानने में मदद मिलती है, उच्‍चारण क्षमता बेहतर होती है और शब्‍दों तथा ध्‍वनियों को समझने में आत्‍मनिर्भरता को बढ़ावा मिलता है।

पढ़ाने की एक इंटरैक्टिव विधि वाला नया लॉन्‍च हुआ फीचर बच्‍चों को एक मजेदार और रोचक तरीके से शब्‍द पढ़ने और उच्‍चारित करने की समर्थता देगा। जिस इंडस्‍ट्री में बच्‍चों के लिये ऑनलाइन पढ़ाई मुख्‍य रूप से परीक्षा की तैयारी पर केन्द्रित है, ऑकीपॉकी भाषा को सीखने के लिये महत्‍वपूर्ण प्रोग्राम दे रहा है, ताकि बच्‍चे अंग्रेजी भाषा पर मजबूत पकड़ बनाकर लंबे समय तक सफलता पाएं। स्‍टूडेंट्स को पढ़ने के वक्‍त रियल-टाइम फीडबैक देने वाले एक एआई-बेस्‍ड प्‍लेटफॉर्म का इस्‍तेमाल कर ऑकीपॉकी सुनिश्चित करता है कि पढ़ाई दिलचस्‍प हो और आदत में आ जाए।

लॉन्‍च के मौके पर ऑकीपॉकी के फाउंडर और सीईओ अमित अग्रवाल ने कहा, “बच्‍चों के वैश्विक अवसरों से बाहर होने का सबसे बड़ा कारण अंग्रेजी है। सही तरीके से पढ़ना अंग्रेजी भाषा की कुशलताओं का आधार है। ऑकीपॉकी में हम टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल कर अंग्रेजी को सभी की पहुँच में लाने का काम कर रहे हैं, जो कि भारत की शिक्षा प्रणाली के लिये लंबे समय से एक चुनौती रहा है। नया रास्‍ता खोलने वाले फोनेटिक्‍स सेल्‍फ लर्न फीचर को जोड़कर हम मातृभाषा के स्‍टूडेंट्स की अक्षरों और ध्‍वनियों को समझने की योग्‍यता विकसित कर सकेंगे, जो कि नई शब्‍दावली सीखने के लिये एक जरूरी कुशलता है। अंग्रेजी भाषा में निपुण होने में बच्‍चों की सहायता के लिये हम ऐसे और भी फीचर्स लॉन्‍च करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी