स्वच्छता का महत्व विषय पर एक प्रतियोगिता

शब्दवाणी समाचार, रविवार 27 फरवरी  2022, ( के लाल) गौतम बुध नगर। महात्मा गांधी ने कहा था कि शारीरिक स्वास्थ्य और स्वस्थ पर्यावरण के लिए स्वच्छता सबसे जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने विधाधारा के तहत ऑनलाइन क्लास में कक्षा 6 के छात्रों के लिए स्वच्छता का महत्व विषय पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे निखिल  प्रथम , मयंक- द्वितीय एवं  कृष्णा - तृतीय स्थान पर रहे। इन सभी बच्चों  को  सस्था की संस्थापक एवं उपाध्यक्ष निशु गुप्ता एवं अलका वर्मा  द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। सस्था के एजुकेशन प्रभारी  शशिनाथ प्रसाद ने बताया कि नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन का मानना है कि बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानना  बहुत जरूरी है तभी ये बच्चे स्वच्छता पर ध्यान देंगे। इसके लिए नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन  विद्याधर के तहत ऑनलाइन क्लास में अपने छात्रों के लिए समय समय पर  इस प्रकार की प्रतियोगिता करा कर इन बच्चो को  देश का अच्छा नागरिक  बनने के लिए प्रेरित करती रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी