परिक्षा संबंधी आ रही समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन : अभाविप

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 29 जनवरी  2022फरीदाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन। जेसी बॉस विश्वविद्यालय में परिक्षा संबंधी आ रही समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन जिला मीडिया संयोजक रवि पांडे ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों हितों के लिए निरन्तर संघर्षरत है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा की तिथि जारी किया गया है। जिसके कारण दूसरे राज्यों में रहने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इंजिनियरिंग के छात्रों के गेट के महत्वपूर्ण परिक्षाएं भी जो की दिनाक 5/6/12/13 फरवरी को है। वहीं विश्वविद्यालय द्वारा 8 फरवरी से परिक्षाओं की डेटसीट ज़ारी किया गया है जिस कारण दूर करने छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, दूरदराज के विद्यार्थियों के आने के लिए 10 दिनों का समय बहुत कम है। कुछ विद्याथी डबल वेक्सीनेटेड नहीं हैं, उनकी दूसरी डोज़ की नियत तिथि फरवरी के बाद है, उनका क्या होगा ?

अभाविप मांग करती है कि परिक्षा की तिथि बढ़ाई जाएं। विश्वविद्यालय में हॉस्टल भी नही खुले है। दूर दराज से व दूसरे राज्यों से आने वाले छात्रों को हास्टल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। अगर कोई भी विद्यार्थी परीक्षा के समय करोना संक्रमित होता है तो उसकी परिक्षाएं आनलाईन मोड में घर से करवाए जाएं। एनआईटी नगर मंत्री संचित शर्मा ने कहा हरियाणा में ज्यादातर विश्वविद्यालय आनलाईन मोड में परिक्षाएं ले रहे हैं इसपर विचार किया जाए। जैसे महत्वपूर्ण मांगों को लेकर रजिस्ट्रार वाईएमसीए विश्वविद्यालय डॉ सुनील कुमार गर्ग ने ज्ञापन लेते हुए कहां कि आपकी मांगों को हम विश्वविद्यालय वीसी के समक्ष रखेंगे। इस अवसर पर पलवल जिला संयोजक हितेश वशिष्ठ, राहुल, सुमित, सोनिया, कुमार, दीपक, अमन, हिमांशु, कुणाल, सौरव, कनिका उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी