लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट व राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले गिरफ्तार
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 29 जनवरी 2022, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। ग्रेटर नोएडा के थाना 20 व थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा राजगीरों से मोबाइल लूट व गाडी में लिफ्ट देकर धोखाधडी से पिन नम्बर पूछकर रूपये चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। इनके लास से चोरी किये मोबाइल, नकदी, घटना में प्रयुक्त सैन्ट्रो कार, एक बाइक समेत 05 को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये दोनों बदमाश ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 पुलिस ने द्वारा परी चौक तिराहे के पास से गाडी में लिफ्ट देकर घटनाओं को अंजाम देने वाले आसिफ, शहनवाज को चोरी किये दो मोबाइल फोन व चोरी की गयी नकदी 6500/- रूपये व घटना में प्रयुक्त एक सैन्ट्रो कार के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि ये दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं। जो कि अपने सहयोगियों के साथ राजा व साजिद के साथ मिलकर सड़क चौराहों / गोल चक्करों पर खडे यात्रियों को टारगेट रखते हैं और उन्हें लिफ्ट के बहाने व कम किराये का लालच देकर गाडी में बैठा लेते हैं और सरकारी गाडी/डांक गाडी बताकर चैकिंग के नाम पर यात्रियों से उनके पर्स मोबाइल फोन से रूपये निकलवा लेते हैं और मोबाइल का पिन कोड पूछकर फोन-पे, गूगल-पे से रूपयों को अपने खाते में ट्रान्सफर कर लेते हैं तथा मोबाइल फोन व नकदी आदि को लेकर यात्रियों को उतारकर गाडी को चैक कराने की बात कहकर वापस आने का वादा कर फरार हो जाते हैं। फरार अभियुक्त राजा व साजिद की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
वही आपको बता दें कि थाना सैक्टर 20 पुलिस द्वारा निठारी से मस्जिद वाली रोड तिराहे पर से शिवम कुमार, सचिन, विकास कुमार उर्फ गोलू कब्जे से अलग अलग स्थानों से छीना व चोरी किये मोबाइल दो तमंचा, 3 जिंदा कारतूस एक मोटर साइकिल की बरामदगी सहित गिरफ्तार किया गया है। ये तीनो लूटेरे नोएडा थाना क्षेत्रों में कई महीनों से आने जाने वाले राहगीरों से मोबाइल फोन छीनने की घटना को अंजाम दे रहे थे। दअरसल ये छीने हुये मोबाइलों की आईएमईआई न0ं-बदलकर लोगों को बेचा करते थे। अबतक इन्होंने सिर्फ अलग अलग स्थानों से 8 घटनाओ को कबूल किया है और भी पूंछतांछ की जा रही है।
Comments