भाजपा को हराने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाएगी माकपा : गंगेश्वर दत्त शर्मा

 

शब्दवाणी समाचार, रविवार 23 जनवरी  2022, गौतम बुध नगर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी गौतम बुध नगर कमेटी की बैठक सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय पर हुई! बैठक में विधानसभा चुनाव पर विचार विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया कि पार्टी भाजपा उम्मीदवारों को हराने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाएगी। बैठक में सीपीआईएम दिल्ली एनसीआर राज्य सचिव कामरेड केएम तिवारी ने कहा कि पार्टी की उत्तर प्रदेश कमेटी की साफ समझ है कि जहां वामपंथी पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में नहीं है उन सीटों पर भाजपा को हराने की क्षमता रखने वाले उम्मीदवारों का पार्टी समर्थन कर उन्हें जिताने में सहयोग करेगी।

 माकपा नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि भाजपा शासन में मजदूरों किसानों महिलाओं का उत्पीड़न बड़ा है तथा जनता की समस्याएं जो कि त्यों बनी हुई है उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि डूब क्षेत्र के नाम पर शहर में लाखों लोग आज भी बिजली की सुविधा से वंचित है। बिजली मंत्री, क्षेत्रीय विधायक व सांसद बार-बार आश्वासन देते रहे लेकिन बिजली की समस्या का 5 वर्षों में भी वे समाधान नहीं करा पाए। किसानों की समस्याएं भी जोकि त्यो बनी हुई है तथा मजदूरों की हालत पहले से बद से बदतर हुई है। विशेषकर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की स्थिति और भी ज्यादा खराब हुईं हैं।चुनाव आचार संहिता लागू होने पर भी रेहडी पटरी दुकानदारों का उत्पीड़न किया जा रहा है और उन्हें रोजगार करने से रोका जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी