कोरोना का नया वॉयरस पर गोष्ठी सम्पन्न
◆ मास्क,हाथ धुलाई व नमस्ते से करे ओमिक्रोन से मुकाबला : डॉ. सुनील रहेजा(एम एस, जीबी पंत अस्पताल)
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 31 दिसंबर 2021, गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "कोरोना का नया वॉयरस" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल में 334 वां वेबिनार था। डॉ. सुनील रहेजा (एम एस,जी बी पंत अस्पताल,नई दिल्ली) ने कहा कि जैसे हमने दो बार कोरोना का मुकाबला किया है वैसे ही अब तीसरी बार भी धैर्यपूर्वक बचाव व मुकाबला करना है।हमें घबराना नहीं है अपितु सावधानी बरतनी है। मास्क अवश्य पहने,सोशल डिस्टेंस रखें यानी दूर से नमस्ते ही करें,सेनिटाइज करते रहे लेकिन साबुन से हाथ अच्छी तरह धोते रहें।इन सावधानियों से कोरोना से बचाव हो सकता है।मनोरंजन के लिए संगीत सुने व डांस करे, इम्युनिटी के लिए योग प्राणायाम करें अपने आप को खुश रखें।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि परिषद 334 वेबिनार कर चुकी है इस तकनीक का देश विदेश के लोगो ने लाभ उठाया है। दूर दराज के लोग ऑनलाइन जुड़े हैं और हर विषय पर योगाचार्य, चिकित्सक,विद्वान,संगीतकार आदि ने ज्ञान वर्धन किया है।लोगों की प्रतिभा निखर कर बाहर आयी है। मुख्य अतिथि डॉ.(कर्नल) विपिन खेड़ा व अध्यक्ष डॉ. अमित पाहुजा ने भी इलाज से सावधानी आवश्यक है पर प्रकाश डाला व कोरोना नियमो का पालन करने का आह्वान किया। राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने करो योग रहो निरोग पर बल दिया।
ऑनलाइन निःशुल्क चल रहे प्रतिदिन योग सत्र प्रातः 5/45 से 7/15 बजे तक जुड़ने का आह्वान किया ओर जुडने के 9716950820 से लिंक ले सकते हैं।।गायिका प्रवीना ठक्कर, उर्मिला आर्या,रचना वर्मा, विजय खुल्लर, सुनीता अरोड़ा,रजनी गर्ग,रजनी चुघ,ईश्वर देवी,विजय लक्ष्मी आर्या,सुषमा गोगलानी, प्रतिभा कटारिया,नरेन्द्र आर्य सुमन,रविन्द्र गुप्ता,मधु खेड़ा आदि के मधुर भजन हुए। प्रमुख रूप से आचार्य महेन्द्र भाई,आनन्द प्रकाश आर्य,अशोक गुगलानी,कृष्णा पाहुजा,जनक अरोड़ा,आस्था आर्या,शशि सिंघल आदि उपस्थित थे।
Comments