रेहड़ी-पटरी फुटपाथ के पथ विक्रेता ने भंडारे का आयोजन किया

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 16 अक्टूबर 2021, गौतम बुध नगर। नोएडा रेहड़ी-पटरी फुटपाथ के पथ विक्रेता साथियों ने सेक्टर- 1, नोएडा ( न्यू अशोक नगर चौराहे) पर साथी रविंद्र शाह व ब़हमपाल सिंह एवं  सेक्टर- 2, नोएडा वेंडिंग जोन पर साथी गणेश कुमार के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने भोजन किया। उक्त कार्यक्रम में पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू से गंगेश्वर दत्त शर्मा, पूनम देवी, फूलों देवी, भरत डेंजर, राजेंद्र सिंह आदि ने हिस्सा लिया।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी