रेलवे स्वच्छता पखवाड़े में उपभोक्ता फोरम भी अपनी भागीदारी निभाएगी
शब्दवाणी समाचार, रविवार 3 अक्टूबर 2021, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। भारतीय रेलवे उपभोक्ता फोरम जोधपुर डिविजन की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका त्यागी ने अपना नियुक्ति पत्र जोधपुर रेलवे मंडल अधिकारी (DRM) गीतिका पाण्डेय को दिया गया तथा रेलवे स्वच्छता पखवाड़े में उपभोक्ता फोरम भी अपनी भागीदारी निभाना चाहता है गीतिका जी को इससे अवगत कराया ओर माननीय गीतिका जी ने भी विश्वास दिलाया व अपने अधिकारियो को निर्देश दिया की सभी रेलवे उपभोक्ता फोरम के पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग करेंगे।गीतिका जी ने आने वाली 2- oct को रेल मंत्री अश्विनी जी वैष्णव के जोधपुर पधारने पर अगर सम्भव हुआ तो फोरम के पदाधिकारियों को को भी मंत्री जी के स्वागत के लिए मौका दिया जायेगा ऐसा आश्वासन दिया। इस अवसर पर महासचिव प्रियंका सिंह, उपाध्यक्ष सीमा भुवन माथुर,उपाध्यक्ष मनोरमा शर्मा,उपाध्यक्ष प्रदीप सोनी,सदस्य नंदा बोहरा,व अंजू जी जोशी उपस्थित रहे।
Comments