जयपुर रग्स ने इस दिवाली पर पेश की अपनी सबसे बड़ी वार्षिक सेल
◆ बेंगलुरु और मुंबई से मिल रही है सबसे ज्यादा डिमांड
◆ टियर 2 शहरों से सेल में 25% की बढ़ोतरी
◆ कुल बिक्री में हाथ से बुनी आधुनिक डिजाइनों की हिस्सेदारी 58%
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 29 अक्टूबर 2021, जयपुर। जयपुर रग्स ने खूबसूरत कालीनों के साथ त्योहार की उमंग बढ़ाने के लिए इसी महीने अपनी वार्षिक सेल, 'द रग उत्सव' की घोषणा की। कालीनों का यह त्योहार, यह हर घर के लिए कलात्मक रूप से तैयार किए गए कालीनों पर बुनकरों की कलात्मकता को खूबसूरत तरीके से पेश करता है। मौजूदा सेल के दौरान, ब्रांड को देश भर से कालीनों की भारी मांग प्राप्त हो रही है। कुल बिक्री में सबसे बड़ी हिस्सेदारी मुंबई और बैंगलोर से क्रमश: 22% और 10% की है। रग उत्सव ने पिछले साल की 10% ग्रोथ के मुकाबले इस साल टियर II शहरों से 25% अधिक डिमांड प्राप्त करने में मदद की है। प्रीमियम हैंड-नॉटेड रग्स की श्रेणी में, आधुनिक डिजाइन ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आ रही है। अब तक कुल बिक्री में इनका योगदान 58% है। कुल मिलाकर, ब्रांड ने अपने ग्राहकों की संख्या में जबर्दस्त ग्रोथ हासिल की है। कंपनी ने नए यूजर्स के कुल ट्रांजेक्शन में 40% की वृद्धि दर्ज की है।
जयपुर रग्स ने त्योहारों की रंगत बढ़ाने के लिए अपनी वेबसाइट पर ग्राहकों की अनूठी जरूरतों के अनुसार सैकड़ों हाथ से बने कालीन पेश किए हैं। ग्राहक अपने घरों में आराम से बैठकर कालीनों की खरीदारी कर सकते हैं। यहां ग्राहक विशेषज्ञों की मदद भी ले सकते हैं। ये विशेषज्ञ ग्राहकों को सही चुनाव करने में मदद कर सकते हैं। खासतौर पर तैयार की गईं बेमिसाल और खूबसूरत डिजाइनों के साथ, ग्राहकों के खरीदारी के अनुभव को आसान बनाने के लिए इस सेल को तैयार किया गया है। जयपुर रग्स की वेबसाइट और स्टोर पर सेल ऑफ़र के तहत 20% से 60% तक की छूट मिल रही है। इसके साथ, ग्राहक अपने घरों को त्योहारी पर अपने घर को खूबसूरत बना सकते हैं।
त्योहारों का मौसम जारी है, ऐसे में आप कुछ सबसे प्रतिष्ठित संग्रहों जैसे समप्लेस इन टाइम, जयपुर वंडरकैमर कलेक्शन, आकार कलेक्शन आदि के साथ अपने घर को सजा सकते हैं। ये कलेक्शन पहली बार डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हुए हैं। वे ग्राहक जो अपने बच्चों के खेलने के कमरे, नर्सरी या बेडरूम को सजाना चाहते हैं, उनके लिए, कॉन्फेटी कलेक्शन बेहतरीन विकल्प है। यह न केवल बच्चों के पैरों को सुकून देता है, बल्कि उन्हें खेलने और सीखने में भी मदद करता है। रग उत्सव सेल जयपुर रग्स की वेबसाइट और जयपुर, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में स्थित स्टोर्स पर मध्य नवंबर तक उपलब्ध है।
Comments