बाल्मीकि समाज ने सपा नोएडा ग्रामीण के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया भव्य स्वागत

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 21 सितम्बर  2021, गौतम बुध नगर। बाल्मीकि समाज द्वारा सर्फाबाद गांव में समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण के पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। धर्मवीर प्रधान के संयोजन में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता सिल्ली पहलवान बाल्मीकि व संचालन संजय धिंगान ने किया। जिलाध्यक्ष ग्रामीण महेंद्र यादव, महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे , विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर , सत्ते नेता जी व सपा अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुंडिया का बाल्मीकि समाज ने ढोल नगाड़ों व फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। वहीं सदरपुर कॉलोनी में महासचिव राघवेंद्र दुबे व उपाध्यक्ष बबलू चौहान का वहां के निवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि अपने गांव में अपनों से सम्मान पाना गौरव की बात है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसका ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा। इस अवसर पर जिला महासचिव राघवेंद्र दुबे ने कहा कि बाल्मीकि समाज द्वारा दिया गया सम्मान हमेशा याद रहेगा। आप लोगों से यही अपील करने आया हूँ कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करें। समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आपके सुख दुख में साथ खड़ा नजर आएगा। इस अवसर पर सत्ते नेता जी, वीरेंद्र बाल्मीकि, सोनू बाल्मीकि,महेश बाल्मीकि, हरि बाल्मीकि, तारा बाल्मीकि, महेंद्र बाल्मीकि, विजेंद्र बाल्मीकि, विनोद देवराज, विजय, अमित, सुमित, रंजीत, रविंद्र यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी