अक्ज़ो नोबल इंडिया ने दिल्ली में अक्ज़ोनोबल की नई पेंट एकेडमी का किया उद्घाटन
◆ एन. एस. आई. सी. (ओखला, दिल्ली) के नए परिसर में अपनी पेंट एकेडमी का उद्घाटन
◆ वंचित वर्ग के युवाओं को डेकोरेटिव पेंटिंग में कौशल प्रशिक्षण देने के लिए नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कॉर्पोरेशन (एन. एस. आई. सी.) के साथ गठबंधन
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 15 सितम्बर 2021, नई दिल्ली। दिल्ली में कौशल विकास के लिए अपने फ्लैगशिप ‘अक्ज़ोनोबल पेंट एकेडमी’ कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी प्रोजेक्ट के पाँच साल पूरे होने के उपलक्ष्य में, अक्ज़ो नोबल इंडिया लिमिटेड ने माईक्रो, स्मॉल एवं मीडियम एंटरप्राईज़ेस के तहत भारत सरकार के सर्टिफाईड एंटरप्राईज़, नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कॉर्पोरेशन (एन. एस. आई. सी.) के साथ गठबंधन में आज एन. एस. आई. सी. (ओखला, दिल्ली) के नए परिसर में अपनी पेंट एकेडमी का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर - श्री मार्टेन वॉन डेन बेर्ग (भारत में नीदरलैंड्स के एम्बेसडर), श्री पी. उदयकुमार (डायरेक्टर - प्लानिंग एवं मार्केटिंग, द नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कॉर्पोरेशन लिमिटेड) और श्री राजीव राजगोपाल (मैनेजिंग डायरेक्टर, अक्ज़ो नोबल इंडिया लिमिटेड) मौजूद थे। इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए भारत में नीदरलैंड्स के एम्बेसडर, श्री मार्टेन वॉन डेन बेर्ग ने कहा, ‘‘युवा सतत आर्थिक व सामाजिक वृद्धि की कुंजी हैं। नीदरलैंड्स का ठोस विश्वास है कि सही कौशल का निर्माण करके हम आर्थिक समृद्धि और सामाजिक एकता ला सकते हैं। इसके अलावा, भारत और नीदरलैंड्स, दोनों ही कौशल विकास का महत्व समझते हैं और हम दोनों देशों के बीच सर्वश्रेष्ठ विधियों एवं सहयोग के आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसलिए मुझे अक्ज़ो नोबल इंडिया और नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कॉर्पोरेशन के बीच गठबंधन की खुशी है, जो सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (एस.डी.जी.) 5, 8, 10 और 17 - लैंगिक समानता, उत्तम कार्य एवं आर्थिक वृद्धि के अवसर देने तथा असमानताओं को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा एवं सतत विकास के लिए वैश्विक साझेदारी का नवसृजन करेगा। यह साझेदारी सुरक्षा पर केंद्रित रहते हुए, वंचितों को सशक्त बनाते हुए एवं पेंटिंग समुदाय में विविधता व समावेशन लाते हुए जिस प्रकार कौशल निर्माण को प्रोत्साहित कर रही है, वह काफी प्रभावशाली है।
अक्ज़ोनोबल पेंट एकेडमी के उद्घाटन के बारे में श्री पी. उदयकुमार, डायरेक्टर - प्लानिंग एवं मार्केटिंग, नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि अक्ज़ोनोबल पेंट एकेडमी पेंटिंग की कला में विज्ञान का समावेश कर उद्यमशीलता के नए अवसरों का सृजन कर रही है। मैं अक्ज़ोनोबल एवं भारत में नीदरलैंड्स के एम्बेसडर, श्री मार्टेन वॉन डेल बेर्ग को इस समारोह में उपस्थित रहने के लिए धन्यवाद देता हूँ। भारतीय परिवार अब घर पर ज्यादा समय गुजार रहे हैं, इसलिए पेंटिंग की मांग और ज्यादा बढ़ेगी। एनएसआईसी युवाओं को उद्यमियों में परिवर्तित करने की अक्ज़ोनोबल इंडिया की प्रतिबद्धता में सहयोग करता रहेगा। पेंटिंग के क्षेत्र में कुशल उद्यमियों के लिए अपार संभावनाएं हैं और एनएसआईसी में हम भारत में विभिन्न शहरों में अपने कौशल केंद्रों के माध्यम से अक्ज़ोनोबल के साथ मिलकर इस अभियान की पहुंच का विस्तार करने के लिए आशान्वित हैं। एनएसआईसी प्रशिक्षु ग्रेजुएट्स को अनेक सेवाएं प्रदान करेगा ताकि वो अपने उद्यम में सफल हो सकें।
इस अभियान का विवरण देते हुए राजीव राजगोपाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, अक्ज़ोनोबल इंडिया ने कहा अक्ज़ोनोबल पेंट एकेडमी इस बात का प्रमाण है कि अक्ज़ोनोबल प्रतिबद्धता का ख्याल रखता है। हमारी पेंट एकेडमी 6 सालों से उन युवाओं की मदद कर रही है, जो रोजगार प्राप्त कर आर्थिक रूप से सशक्त होना चाहते हैं। इसके साथ-साथ, अक्ज़ो नोबल डेकोरेटिव पेंटर समुदाय में विविधता को प्रोत्साहित कर समावेशन के विकास में योगदान दे रहा है। महिलाओं, ट्रांसजेंडर, जेल में बंद कैदियों एवं किशोरों को समान अवसर देकर अक्ज़ोनोबल पेंट एकेडमी लोगों की जिंदगियों में रंग भर रही हैं। स्किल इंडिया के विस्तार एवं एनएसआईसी के सहयोग के साथ हमें विश्वास है कि पेंट एकेडमी कई युवाओं के सपने पूरे करेंगी।
दिल्ली में पिछले पाँच सालों में अक्ज़ोनोबल पेंट एकेडमी से 1,500 से ज्यादा युवा लाभ उठा चुके हैं। अपने नए अवतार में, दिल्ली चैप्टर का उद्देश्य पहले साल ही 200 युवाओं को प्रशिक्षित करना है। पेंटिंग के क्षेत्र में विविधता व समावेशन की संस्कृति को बढ़ाते हुए अक्ज़ोनोबल पेंट एकेडमी में लगभग 30 प्रतिशत प्रशिक्षु महिलाएं एवं ट्रांसजेंडर, जेल में बंद कैदी और किशोरों जैसे युवा होंगे। सीखने की प्रक्रिया में कोई रुकावट न आए, इसलिए यहां पर दूसरे शहर के विद्यार्थियों के लिए होस्टल की सुविधाएं भी हैं।
डेकोरेटिव पेंटिंग में पूरे माह चलने वाला यह कोर्स नए युग के पेंटर्स को बाजार का कौशल प्रदान करता है। प्रशिक्षण में पेंटिंग की आधुनिक तकनीकों पर मॉड्यूल, पेंट सतहों का ज्ञान, सुरक्षा टूल्स एवं पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव ईक्विपमेंट) के इस्तेमाल पर मॉड्यूल्स शामिल हैं। यह एकेडमी पेंटर्स में सॉफ्ट स्किल्स का विकास भी करती है ताकि ग्राहकों को ज्यादा संतुष्टि मिल सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा कर लेने के बाद अक्ज़ो नोबल इंडिया सफल प्रत्याशियों के लिए पेंट कॉन्ट्रैक्टर्स के पास रोजगार के अवसरों की व्यवस्था भी करता है। भारत सरकार के फ्लैगशिप ‘स्किल इंडिया’ प्रोग्राम के साथ सामंजस्य में अक्ज़ो नोबल इंडिया ने सन 2015 में अपनी फ्लैगशिप कौशल संवर्धन मुहिम अक्ज़ोनोबल पेंट एकेडमी शुरू की। तब से दिल्ली, कोलकाता, बैंगलुरु में अक्ज़ोनोबल की पाँच अत्याधुनिक पेंट एकेडमी और नवी मुंबई में दो सेंटर 9,000 से ज्यादा युवाओं को लाभान्वित कर चुके हैं।
Comments