शिव महापुराण में गणेश व कार्तिक के जन्म की कथा का किया वर्णन

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 14 अगस्त 2021 गौतम बुध नगर। सेक्टर 135 नगली बाजिदपुर गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में महंत राजू गिरी महाराज के सानिध्य में आयोजित शिव महापुराण कथा में पांचवें दिन कथा व्यास अतुल प्रेम जी ने गणेश जी एवं कार्तिक के जन्म की कथा का वर्णन किया। गणेश जी माता पार्वती और पिता शिव का सर्वाधिक सम्मान करते हैं। एक बार कार्तिक ने कहा कि मै ज्यादा बुद्धिमान हूँ । परीक्षा लेने भगवान शंकर ने कहा कि जो पृथ्वी की सात परिक्रमा सबसे पहले लगाएगा उसी को बुद्धिमान माना जाएगा। कार्तिक पृथ्वी का चक्कर लगाने के लिए निकल गए। लेकिन गणेश जी ने माता पार्वती और पिता शिव की परिक्रमा लगा ली। गणेश जी ने कहा कि माता पृथ्वी है और पिता आकाश हैं। कार्तिक बहुत समय बाद वापस लौटते हैं। शिव जी गणेश जी से प्रसन्न हो जाते हैं और वरदान देते हैं कि संसार में सबसे पहले तुम्हारी पूजा होगी। व्यास जी ने बताया कि गणेश जी  दूर्वा और सिंदूर अर्पित करने से प्रसन्न होते हैं। 

आयोजन समिति के प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि शिव महापुराण की कथा नित्य 11 बजे 3 बजे तक होती है।सभी शिव भक्तजन शिव महापुराण की कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करें। इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे, पंडित लक्ष्मी नारायण शास्त्री, महंत सोमवार गिरी, राम अवतार , शिवव्रत तिवारी,रवि राघव,भूदेव शर्मा, सोनपाल चौहान, हीरालाल नेता जी, चौधरी श्याम सुंदर, पंडित संजय शर्मा, राजा मिश्रा, राजा ठाकुर, शुभम, मोहन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी