नोएडा की तिरंगा संकल्प यात्रा होगी ऐतिहासिक : सभजीत सिंह

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 31 अगस्त 2021(ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। आप आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह व प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल  आगरा की तिरंगा संकल्प यात्रा अच्छे से सम्पन्न कराने के बाद आज सुबह नोएडा पहुंचे व 1 सितंबर तक दोनों पदाधिकारी शहर में ही रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने नोएडा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कनावनी, होशियार पुर व वसई गांवो में अलग-अलग जन-संवाद किया और लोगो के बीच पहुंचकर लोगो को इस यात्रा के महत्व को समझाया और बताया कि इस तिरंगा यात्रा से सभी जातियों व धर्मो में भाई-चारे व एकता का संदेश देना है जो कि नोएडा में एक ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा होगी। बैठकों में प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल ने भी संबोधित किया। प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव ने भी लोगो से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस तिरंगा संकल्प यात्रा में शामिल होने की अपील की।

जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने बताया कि जिले के दादरी व जेवर विधानसभाओ में दूसरे पदाधिकारियों ने बैठकों का आयोजन किया।दादरी में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी व जेवर में विधानसभा अध्यक्ष मुकेश प्रधान ने बैठक कर लोगो से इस यात्रा में शामिल होने की अपील की। जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि नोएडा की बैठकों में पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल व जिलाध्यक्ष सोमेश्वर तोमर,नोएडा सदस्यता अभियान प्रभारी पंकज अवाना,जिला सचिव एडवोकेट अमित भारद्वाज, नोएडा विधानसभा प्रभारी नितिन प्रजापति मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी