बढ़ती हुई महंगाई को लेकर किसान एकता संघ ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 13 जुलाई 2021, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर।देश में बढ़ती हुई महंगाई को लेकर किसान एकता संघ ने सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा गौतम बुद्ध नगर को सौंपा ज्ञापन नहीं उठाए सख्त कदम तो देश भर में होगी भूख हड़ताल। राजेंद्र चौहान आज किसान एकता संघ के महानगर अध्यक्ष कमल यादव के नेतृत्व में आय दिन डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों, खरीफ की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य में आंशिक वृद्धि, गन्ने का भुगतान समय से ना किए जाने के विरोध में नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट को माननीय प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।  

इस अवसर पर राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह ने कहा की सरकार की किसान विरोधी नीतियों से नाराज और निराश किसान एकता संघ ने सरकार को उक्त मांगो के समाधान के लिए बीस दिन का समय दिया है अगर इस समय अवधि में किसानों की जायज मांगों पर शासन ने सख्त कदम नहीं उठाए तो किसान एकता संघ प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर दो दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठेगा। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष कमल यादव ने कहा की सरकार बस पूंजीपतियों के लिए दिन रात काम कर रही है लेकिन किसानों के लिए सोचने का भी समय नहीं है। बढ़ती मंहगाई से किसान आज मायूस, नाराज और निराश है। इस अवसर पर कमल यादव, अर्जुन प्रजापति, अमित अवाना, ललित अवाना, उत्तम कुमार, जय महेश यादव, अमर भारद्वाज, सत्यम कसाना, निशु, नितेश झा, जगवीर, किशनलाल, सतीश आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी