नोएडा प्राधिकरण तत्काल झुग्गी वासियों की समस्या को गंभीरता से ले : रविंद्र प्रधान

 

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 31 जुलाई 2021(ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन का 11 कार्यकर्ताओं का डेलिगेशन सेक्टर 6 नोएडा प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी वै ACEO प्रवीण मिश्रा से मुलाकात के लिए पहुंचा मुलाकात का एजेंडा था जेजे कॉलोनी सेक्टर 50 में बनी झुग्गियों के आवंटन को लेकर जिस पर नोएडा प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों द्वारा कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया जिस से नाराज हो कर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र प्रधान ने झुग्गी वासियों की जिंदगी का हवाला देते हुए दिनांक  5/8/2021 को डीएनडी जाम करने का नोएडा प्राधिकरण के सामने चुनौती भरा पत्र रखा उन्होंने बताया कि जो जेजे कॉलोनी वासी मौत से जूझ रहे हैं उनके लिए संगठन ने कई बार नोएडा प्राधिकरण के सामने उनकी समस्या रख ली रोड प्रदर्शन कर लिया परंतु उस के बाद भी उन की समस्या जस की तस है जिसे संगठन अब बर्दाश्त नहीं करेगा।

उन्होंने बताया कि अगर नोएडा प्राधिकरण तत्काल झुग्गी वासियों की समस्या को गंभीरता से नहीं लेता है तो संगठन दिनांक 5/8/2021 को सभी झुग्गी वासियों को लेकर डीएनडी जाम करने के लिए मजबूर होगा जिसके लिए जिम्मेदार स्वयं नोएडा प्राधिकरण के उच्च अधिकारीगण रहेंगे वार्ता में मौजूद संगठन के पदाधिकारी सोनू कजानिया नगर अध्यक्ष मनीष वाल्मीकि संगठन जिला प्रचार मंत्री धर्मवीर प्रधान संगठन वरिष्ठ कार्यकर्ता मोनू वाल्मीकि संगठन युवा अध्यक्ष बिट्टू वाल्मीकि संगठन नगर महामंत्री रामप्रकाश राठी संगठन मंत्री जॉनी बाल्मीकि मीडिया प्रभारी कुलदीप बाल्मीकि नगर उपाध्यक्ष विक्रम सूद प्रचार मंत्री नरेंद्र लाला जी संगठन वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी