किसान एकता संघ की वार्ता विफल, 2 अगस्त को होगा अर्ध नग्न प्रदर्शन
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 31 जुलाई 2021, (ऐ के लाल) गौतम बुध नगर। किसान एकता संघ की दस सदस्यीय वार्ता नोएडा प्राधिकरण की सीईओ से प्रशासन द्वारा तय कराई गई थी लेकिन प्रशासन एवं प्राधिकरण की सूचना का आदान प्रदान सही से नहीं होने के कारण प्राधिकरण में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरंन प्रधान की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय वार्तालाप करने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल से प्राधिकरण की सीईओ द्वारा मिलने से मना कर दिया जिसके कारण किसान एकता संघ की आपात बैठक निठारी गांव में राष्ट्रीय सरंरक्षक चौधरी बाली सिंह के यहां हुई जिसमें हरोला से लेकर नोएडा प्राधिकरण तक अर्ध नग्न प्रदर्शन कर किसानों की समस्याओं को हल कराया जाएगा । मीटिंग में मुख्य रुप से चौधरी बाली सिंह, सोरन प्रधान, धर्मपाल प्रधान, ललित अवाना, प्पू प्रधान, अखिलेश प्रधान, अमित अवाना, कमल यादव, अर्जुन प्रजापति, मुकीम खान, राजेंद्र चौहान, अरुण भड़ाना, आदि मौजूद रहे।
Comments